हरियाणा के चरखी दादरी में हैवान बनी बेटी: कुल्हाड़ी से काटकर मां को उतारा मौत के घाट, खेत में शव छोड़कर हुई फरार
हरियाणा के चरखीदादरी में एक बेटी ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी है।
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। इसके बाद खेत में शव को छोड़कर मौके से फरार हो गई। फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती ने अपनी मां की हत्या क्यों की है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना गांव पैतांवास कलां की है। वहीं जिस महिला की हत्या हुई है। उसकी पहचान ऊषा देवी (45) के रूप में हुई है। महिला का शव खेत में पड़ा था। इसके बाद गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पति से पूछताछ की। जिसमें पता चला है कि महिला की बेटी उसे बहकाकर खेत में लेकर आई थी और उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गई।
बड़ी बेटी से हुई शादी छोटी को लेकर फरार हुआ दामाद
खबरों की मानें, तो ऊषा देवी के पति सुनील कुमार ने बताया कि उनकी बेटी निक्कू (22) का करीब 16 महीने पहले तलाक हो गया था। हालांकि, तलाक के बाद भी वह अपने पति के साथ ही रह रही थी। इसी बीच दिसंबर 2024 में निक्कू का पति अजय उसकी छोटी बहन नेहा (18) को भगा ले गया था और निक्कू को उसके मायके में छोड़ गया। इसके बाद वह यहीं पर रह रही थी। यहां वह रोजाना घर वालोंं से झगड़ा करती थी और अपनी मां की हत्या करने के बाद वह अपने एक्स पति के पास भिवानी भाग गई है और अपने बच्चे को भी साथ ले गई है।
ये हो सकते हैं हत्या की साजिश में शामिल
वहीं महिला के पति सुनीत कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की हत्या की साजिश में उसकी बेटी निक्कु के अलावा भिवानी जिले के सोहन खरकड़ी गांव का रहने वाला अजय, अजय की पत्नी नेहा और अजय की बहन शामिल है। उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: 13 साल की छात्रा के साथ रेप; एक महीने बाद हुआ खुलासा, सरकारी स्कूल के तीन शिक्षक गिरफ्तार