स्कूली छात्रा की हार्ट अटैक से मौत: चरखी दादरी में स्कूल के अंदर 9वीं कक्षा की छात्रा को पड़ा दिल का दौरा

चरखी दादरी के राजकीय कन्या विद्यालय में 15 वर्षीय छात्रा तमन्ना की क्लास में हार्ट अटैक से मौत हो गई। लंच ब्रेक के बाद अचानक बेहोश होकर गिरी छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

Updated On 2025-08-19 20:43:00 IST

चरखी दादरी में छात्रा की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद परिजन। 

स्कूली छात्रा की हार्ट अटैक से मौत : हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां गांव ढाणी फोगाट के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में 15 वर्षीय छात्रा तमन्ना की अचानक मौत हो गई। लंच ब्रेक के बाद जब तमन्ना क्लास में अपनी सीट पर बैठी थी तभी उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह पीछे की ओर गिर गई। साथी छात्राओं और अध्यापकों ने तुरंत उसे संभाला, लेकिन तमन्ना ने दोबारा आंखें नहीं खोलीं।

लंच के बाद बेंच पर बैठे-बैठे लुढ़की

मंगलवार को करीब सवा 12 बजे लंच खत्म होने के बाद तमन्ना अपने साथियों के साथ खेल रही थी। थोड़ी देर बाद वह क्लास में जाकर बेंच पर बैठी और अचानक बेहोश होकर पीछे की तरफ लुढक गई। यह देखकर क्लास में अफरा-तफरी मच गई। सहपाठियों ने तुरंत शिक्षकों को सूचना दी। स्टाफ ने तमन्ना को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध रही।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

शिक्षकों ने बिना देर किए छात्रा को दादरी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि तमन्ना को हार्ट अटैक आया था और उसकी मौत हो चुकी है। इस सूचना के बाद परिवार को खबर दी गई। कुछ ही देर में तमन्ना के पिता रोशन और परिजन अस्पताल पहुंचे। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार बेसुध हो गया।

दो भाइयों की इकलौती बहन थी

तमन्ना के पिता रोशन ने बताया कि वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी तीन संतानों में दो बेटे और बीच में एक ही बेटी तमन्ना थी। रोशन ने बताया कि बेटी पढ़ाई में तेज-तर्रार थी और स्कूल में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती थी। वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी स्कूल गई थी। दोपहर को अचानक स्कूल से फोन आया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है। जब तक वे अस्पताल पहुंचे, तब तक तमन्ना इस दुनिया से जा चुकी थी।

पढ़ने में होशियार थी तमन्ना

विद्यालय में कार्यरत डीपीई जागृति ने बताया कि 12 बजे से लंच ब्रेक था। तमन्ना ने सहेलियों के साथ खाना खाया और थोड़ी देर खेली भी। उसके बाद वह बेंच पर बैठी और देखते ही देखते गिर गई। जब तमन्ना को बेहोश देखकर सभी घबरा गए तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। जागृति ने बताया कि तमन्ना एक मेधावी छात्रा थी और समय पर काम पूरा करने के लिए जानी जाती थी।

पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। एसएचओ सतबीर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्कूल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारण की पुष्टि हो पाएगी।

बच्चों की सेहत को लेकर सवाल

इस घटना ने बच्चों की सेहत और अचानक बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कम उम्र में दिल का दौरा आने की घटनाएं अब स्कूल-कॉलेजों तक पहुंच रही हैं, जिससे अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। यदि बच्चों में सांस फूलना, बेचैनी, थकावट आदि लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर से जरूर चेकअप करवाएं।

कम उम्र में हार्ट अटैक के ये हो सकते हैं कारण

- अनियमित और असंतुलित खानपान जैसे जंक फूड, तैलीय व अधिक नमक-चीनी वाली डाइट

- लगातार स्ट्रेस और मानसिक दबाव (पढ़ाई, नौकरी, व्यक्तिगत जीवन)

- शारीरिक गतिविधि की कमी जैसे बैठे रहना, व्यायाम न करना

- धूम्रपान और शराब का सेवन

- पर्याप्त नींद न लेना और देर रात तक जागना

- मोटापा और बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल लेवल

- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज का नियंत्रण न होना

- जेनेटिक फैक्टर यानी परिवार में हार्ट डिजीज का इतिहास

- मोबाइल, टीवी और स्क्रीन टाइम की अधिकता से शरीर पर नकारात्मक असर

- प्रदूषण और मिलावटी खाद्य पदार्थों का सेवन

Tags:    

Similar News