AI Parking Project: चंडीगढ़ में 89 जगह लागू होगा स्मार्ट AI आधारित पार्किंग प्रोजेक्ट, मिलेंगी ये सुविधाएं
AI Parking Project: चंडीगढ़ में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए स्मार्ट AI आधारित पार्किंग प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा। आज नगर निगम की हाउस मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
AI Parking Project: चंडीगढ़ में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम फैसला लिया गया है। चंडीगढ़ पार्किंग कमेटी की ओर से आज नगर निगम की बैठक में स्मार्ट AI आधारित पार्किंग प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि आज बैठक में इस फैसले को हरी झंडी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि उपसमिति के अध्यक्ष सौरभ जोशी समेत अन्य पार्षद और नगर निगम के संबंधित अधिकारी इस प्रस्ताव को लेकर पहले भी चर्चा कर चुके हैं।
पार्षदों से मांगे सुझाव
जानकारी के मुताबिक बैठक में चर्चा हुई थी कि करीब 89 मुख्य जगहों पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस पार्किंग सिस्टम को लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट पार्किंग में 14 सिस्टम की मुख्य विशेषताएं शामिल होंगी। इस परियोजना के लिए सभी पार्षदों से सुझाव मांगे गए हैं। इस परियोयजना से स्मार्ट गवर्नेंस, स्थिरता और समावेशिता के प्रति शहर की खासियत पता चलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट शहर के लिए नया मील का पत्थर साबित हो सकता है।
प्रोजेक्ट में कौन सी सुविधाएं शामिल है ?
- AI-आधारित पार्किंग प्रबंधन और निगरानी होगी।
- ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान (ANPR) की सुविधा होगी।
- मौजूदा समय में पार्किंग की उपलब्धता के बारे में पता लग सकेगा।
- डायनामिक प्राइसिंग और मांग-आधारित स्लॉट आवंटन मिलेगा।
- पार्किंग की प्री-पेड बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
- मोबाइल ऐप और डिजिटल डिस्प्ले पर लाइव अपडेट्स मिल जाएंगे।
- डिजिटल भुगतान की एकीकृत प्रणाली की सुविधा मिलेगा।
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए "पिंक पेरिफेरी जोन।
- दिव्यांगजनों के लिए समर्पित पार्किंग स्थल मिलेगा।
- ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा होगी।
- चुनिंदा स्थानों पर वैलेट पार्किंग सेवा मिलेगी।
- सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी होगा।
- ऊर्जा-कुशल लाइटिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर की बेहतर सुविधा मिलेगी।
- आपातकालीन एसओएस अलर्ट और विशेष लेन की व्यवस्था होगी।
बैठक में मिलेगी मंजूरी
चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में आज स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट को पेश किया जाएगा। प्रोजेक्ट पर मीटिंग में सहमति मिलने की संभावना जताई जा रही है। समिति के अध्यक्ष सौरभ जोशी के मुताबिक यह परियोजना चंडीगढ़ को एक स्मार्ट, सुरक्षित और टिकाऊ शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक जरुरी कदम माना जा रहा है।