Punjabi Singer Baaz Saran: ड्रग्स तस्करी के आरोप में पंजाबी सिंगर 'बाज सरन' गिरफ्तार, 10 साल से था फरार
NCB Arrest Punjabi Singer: NCB टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में सिंगर बाज सरन को अरेस्ट किया है। टीम आरोपी से पूछताछ करके दूसरे मामलों का भी जल्द खुलासा करेगी।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-08-07 15:03:00 IST
चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर बाज सारन को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
NCB Arrests Punjabi Singer: हरियाणा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाबी सिंगर जगसीर सिंह उर्फ बाज सरन को ड्रग तस्करी के मामले में अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि बाज सरन 36.150 किलोग्राम अफीम तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। NCB ने आरोपी को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। एजेंसी ने आरोपी को चंडीगढ़ से अरेस्ट किया है। NCB की नशे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।