Lok Adalat: चंडीगढ़ में 11 दिनों तक लगेगी लोक अदालत, ट्रैफिक चालान समेत इन मामलों का होगा समाधान
Chandigarh Lok Adalat: चंडीगढ़ में विशेष लोक अदालत लगाई जाएगी। लोक अदालत में 11 दिनों तक लोगों के विवादों का निपटारा किया जाएगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Chandigarh Lok Adalat: चंडीगढ़ में अगर आप अपनी गाड़ी के चालान या दूसरा कोई छोटा विवाद कोर्ट पेंडिंग पड़ा है तो उनके समाधान के लिए कल यानी 1 जुलाई से विशेष लोक अदालत लगाई जाएगी। लोगों को सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है, ताकि लोगों के विवादों का तुरंत समाधान किया जा सके। ट्रैफिक चालान से लेकर छोटे-मोटे मामलों को लोक अदालत में निपटाया जाता है।
विशेष लोक अदालत क्या है?
लोक अदालत का मतलब है लोगों का न्यायालय। यह एक ऐसा मंच है जहां विवादों को आपसी समझौते से सुलझाया जाता है। इसमें सिविल मामलों के साथ-साथ कुछ आपराधिक मामले भी निपटाए जा सकते हैं, जिनमें समझौता करना मुमकिन हो, इसमें ऐसे केस का निपटारा किया जाता है, जिन्हें आपसी सहमति से सुलझाया जा सके।
11 दिनों तक लगेगी लोक अदालत
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित जिला कोर्ट में कल से लोक अदालत लगाई जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि 1 से 11 जुलाई तक विशेष लोक अदालत लगाई जाएगी। लोक अदालत कामकाज दिनों में भी चलेंगी और हर कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट इन मामलों की सुनवाई करेंगे। लोक अदालत लोगों को ट्रैफिक चालान जैसे छोटे-मोटे मामलों का जल्दी और आसान समाधान देने के लिए लगाई जा रही है।
कोर्ट की लंबी प्रकिया से मिलेगा छुटकारा
लोक अदालत में ट्रैफिक चालान, छोटे अपराध, बिजली-पानी के बिल से जुड़े विवाद और दूसरे समझौते वाले मामलों को भी सुलझाया जाता है। लोक अदालत में लोगों की समस्याओं का जल्दी समाधान होगा। लोगों को लंबित मामलों के लिए कोर्ट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, जिससे लोगों की समय और पैसे की भी बचत होगी। इसके अलावा लोगों को कोर्ट की लंबी प्रक्रिया से भी राहत मिलेगी।