Haryana CET: HSSC चेयरमैन ने ग्रुप D एग्जाम को लेकर दिया बड़ा अपडेट, तैयार रहें युवा
हरियाणा में तीन साल से CET ग्रुप D की परीक्षा का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए बड़ा अपडेट है। HSSC चेयरमैन ने एग्जाम के लिए अहम बातें कहीं।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह।
Haryana CET : हरियाणा में ग्रुप D पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अब तेज होने जा रही है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन HSSC ने ग्रुप D की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET-2025 आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए उम्मीदवारों से आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की अपील की है।
युवाओं से खुद आवेदन भरने की अपील की
हिम्मत सिंह ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए उम्मीदवारों को फॉर्म स्वयं भरना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रुप C के हालिया रजिस्ट्रेशन में कई ऐसे मामले सामने आए, जहां उम्मीदवारों ने दूसरों से फॉर्म भरवाया और गलत जानकारी के कारण परीक्षा से वंचित रह गए। इससे सीख लेते हुए उन्होंने ग्रुप D के सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे इस बार पूरी सतर्कता से खुद ही आवेदन करें।
ग्रुप C का 13 लाख ने दिया था पेपर
बता दें कि ग्रुप C के लिए HSSC ने 26 और 27 जुलाई को CET परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब आयोग की निगाहें ग्रुप D पर हैं। चेयरमैन के अनुसार, ग्रुप D के लिए भी जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना और शेड्यूल जारी किया जाएगा।
अपना दस्तावेज तैयार रखें युवा
चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवारों को समय पर सूचना दे दी जाएगी। इसके लिए सभी को अपने दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आरक्षण संबंधी दस्तावेज आदि तैयार रखने चाहिए। जब आवेदन की तारीख घोषित होगी तो इससे फिर दिक्कत नहीं आएगी।
तीन साल बाद हो रहा है CET
गौरतलब है कि हरियाणा में CET परीक्षा की प्रक्रिया तीन साल बाद दोबारा शुरू हुई है। इस वर्ष वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल 16 जून तक खोला गया था, जिसमें लाखों युवाओं ने आवेदन किया। आयोग की ओर से 18 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। अब सभी की नजरें ग्रुप D की CET परीक्षा पर टिकी हैं, जिसे लेकर आयोग की तैयारियां पूरी रफ्तार से चल रही हैं।