भिवानी: बाजार में पीट पीटकर व्यक्ति की हत्या, गाना बदलने के विवाद में युवक को कुचला

भिवानी मामूली विवाद के चलते बिचला बाजार में दिनदहाड़े पीट पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और बवानीखेड़ा में डीजे में गाना बदलने के विवाद में युवक को गाड़ी से कुचल दिया।

Updated On 2025-10-17 22:51:00 IST

मृतक अनिल का फाइल फोटो व परिवार से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी।

हरियाणा में भिवानी शहर के बिचला बाजारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े पीट पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हमलावर तब तक पिटाई करते रहे, जब तक अनिल बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ा। बेहोश होने के बाद हमलावर उसे छोड़कर फरार हो गए। सूचना के बाद परिवार ने उसे बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगलाने शुरू कर दिए हैं।

एक माह पहले हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार है कि बिचला बाजार स्थित रामदत्त की गली निवासी 45 वर्षीय अनिल का करीब एक माह पहले आरोपियों के साथ मामूली विवाद हुआ था। शुक्रवार देर शाम जब अनिल किसी काम से बाजार आया तो अनिल का फिर से आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने सरेबाजार अनिल की पिटाई करनी शुरू कर दी। आरोपियों की पिटाई से बेहोश होकर अनिल जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर महेश कुमार भी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पहुंचे। यहां पर डीएसपी हेडक्वार्टर ने परिवार वालों से बातचीत करके मामले के बारे में जानकारी ली। वहीं वारदात को लेकर सिटी थाना पुलिस से भी जानकारी ली।

भतीजे की शिकायत पर केस दर्ज

मृतक अनिल के भतीजे कपिल ने बताया कि आरोपियों के साथ उसके चाचा अनिल का करीब एक माह पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शुक्रवार को जब वह किसी काम से बाजार आया तो फिर से आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी तथा चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद

भिवानी के सुई गांव में जलवा पूजन के दौरान डीजे पर गाना बदलने के विवाद में डीजे की गाड़ी से कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय राजेश के चचेरे भाई जोगेंद्र ने पुलिस को बताया कि जलवा पूजन के एक कार्यक्रम में डीजे का गाना बदलने को लेकर राजेश का विवाद हो गया। जिसके बाद उसे आरोपियों ने गाड़ी से कुचल दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News