पैसों का लेनदेन: ट्रेन के आगे कूदा भट्ठा व्यापारी, सुसाइड नोट मिला, 75 लाख का लेनदेन

राजबीर सत्येंद्र जांच, लेनदेन विवाद खबर, करनाल व्यापारी आत्महत्या, 75 लाख रुपये का लेनदेन, भट्ठा व्यापारी सुसाइड नोट, हरियाणा आत्महत्या मामला

Updated On 2025-10-08 21:53:00 IST

सोनीपत में घटना स्थल पर मौजूद पुलिस व लोग।

पैसों का लेनदेन : हरियाणा में सोनीपत के एक 55 वर्षीय व्यापारी ने पैसे के लेनदेन में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले व्यापारी ने सुसाइड नोट लिखकर तीन लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। सूचना के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजकर सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

एटलस रोड पर खड़ी मिली बुलेट बाइक

बताया जाता है कि सेक्टर 12 निवासी रोहताश घर से अपनी बुलेट बाइक लेकर निकला। बाइक को एटलस रोड पर खड़ी कर पैदल निकला तथा पानीपत से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के समने कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची तथा मामले की सूचना परिजनों को दी। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तथा तलाशी के दौरान रोहताश के पास एक सुसाइड नोट मिला।

सोनीपत सेक्टर 12 निवासी रोहताश का गुमड़ गांव में भट्ठा था। रोहताश का पिनाना गांव के राजबीर, दुभेटा गांव के सुरेंद्र और रामगढ़ के सत्येंद्र के साथ पैसों का लेनदेन था। अपनी पूंजी नहीं मिलने से वह लंबे समय से परेशाना था। इसी परेशानी के चलते उसने बुधवार को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

सुसाइड नोट में लगाए ये आरोप

रोहताश ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में बताया कि राजबीर, सुरेंद्र व सत्येंद्र का उससे करीब 75 लाख रुपये लिए थे। आरोप है कि तीनों ने उसे लिए गए पैसे वापस करने से इंकार कर दिया। उधार दिए पैसे नहीं मिलने से उसे अपना कारोबार व घर चलाने में परेशानी हो रही थी। इसी परेशानी में उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया।

बेटा हाईकोर्ट में वकील

रोहताश का बड़ा बेटा शोभित पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत करता है। जबकि छोटा बेटा अभिषेक यूके में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। जीआरपी थाना प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।



Tags:    

Similar News