बलराज कुंडू बोले: भूपेंद्र हुड्डा राजनीति के बिजनेसमैन, सांठगांठ कर बनवाई भाजपा की सरकार
पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने हुड्डा व चौटाला पर बड़ा हमला किया है। हुड्डा का राजनीति का बिजनेसमैन तो इनेलो राज में अभय रोहतक के लोगों को ठग कहते थे।
महम के पूर्व विधायक बलराज कुंडू।
बलराज कुंडू बोले : पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने हुड्डा व चौटाला पर बड़ा हमला किया है। हुड्डा का राजनीति का बिजनेसमैन बताने के साथ कहा कि इनेलो राज में अभय रोहतक के लोगों को ठग कहते थे।
बलराज कुंडू बोले : हरियाणा में कांग्रेस द्वारा चुनाव के करीब एक साल बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने के साथ ही उन पर हमले तेज हो हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष व प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी ही पार्टी के विरोधी धड़े के निशाने पर आए भूपेंद्र हुड्डा व राव नरेंद्र पर अब विपक्ष के हमले भी तेज हो गए हैं। अभय सिंह चौटाला नेता प्रतिपक्ष बनने से पहले ही भूपेंद्र हुड्डा व राव नरेंद्र पर हमलावर हैं तो अब महम पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने भूपेंद्र हुड्डा, राव नरेंद्र व अभय चौटाला पर एक साथ बड़ा हमला बोलकर प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है।
सांठगांठ से हुड्डा ने कांग्रेस को सरकार बनाने से रोका
महम के पूर्व विधायक एवं हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक बलराम कुंडू ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजनीति के बिजनेसमैन बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को सत्ता में आने से रोका व भाजपा की सरकार बनवाई। भूपेंद्र हुड्डा की भाजपा से सांठगांठ आज खुलकर प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है। । उन्होंने कहा कि किसान भाजपा के खिलाफ एक उम्मीद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ खड़ा हुआ था, ताकि कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें राहत मिल सके। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों की भावनाओं का सौदा कर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनवा दी।
भजनलाल से भी आगे निकले हुड्डा
पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब प्रदेश में भजनलाल का राजनीति का सबसे बड़ा बिजनेसमैन कहा जाता था। आज वह जगह न केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ले ली है, बल्कि भजनलाल से भी दो कदम आगे निकल चुके हैं। अपने दो कार्यकाल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा को बेचने के सिवाय कुछ नहीं किया। जिसके चलते उन्हें प्रॉपर्टी डीलर तक का नाम दिया गया। यह सबको पता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैसे नेता प्रतिपक्ष व सीडी कांड में शामिल व्यक्ति को प्रदेशाध्यक्ष बनवाया है। यह बिहार चुनाव के लिए की गई एक डील है।
राजनीति में हुड्डा के सामने बच्चा है अभय
बलराज कुंडू ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा व इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोपों पर कहा कि राजनीतिक विरासत के तौर पर अभय चौटाला भले ही हुड्डा से बड़े हो, परंतु एक राजनीतिज्ञ के रूप में तो अभय हुड्डा के सामने अभी बच्चे ही हैं। आज राजनीति में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बडा नाम है। लेकिन यह भी सच है कि उन्होंने प्रदेश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी किया है।
ष्डयंत्र के तहत की रोहतक में रैली
चौ. देवीलाल की जयंती पर रोहतक में हुई सम्मान रैली पर बलराज कुंडू ने कहा कि यह रैली एक साजिश के तहत की गई थी। सिरसा की जनता द्वारा नकारने के बाद अभय अब रोहतक में अपनी जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में इनेलो का राज था तो अभय चौटाला रोहतक के लोगों को ठग बताते थे। उनके राज में लोग अभय चौटाला की बजाय ओमप्रकाश चौटाला को मिलना पंसद करते थे।
अभय की पार्टी की खत्म हो चुकी मान्यता
बलराज कुंड ने कहा कि अभय सिंह चौटाला जिस पार्टी की बात करते हैं, अब चुनाव आयोग से उसकी मान्यता ही खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं भी एक हारा हुआ विधायक हूं और अभय चौटाला भी। अभय के साथ चलने वाले 10 कमांडो सरकार ने ही तो दिए हुए हैं। जबकि मेरे पास तो कोई कमांडो नहीं है।
किसी काम का नहीं विधायक
2024 के विधानसभा चुनाव में मिली हार पर बलराज कुंडू ने कहा कि महम की जनता ने जिसे विधायक चुना है, वह किसी काम का नहीं है। सत्ता का लोभ नहीं करना मेरी भी चूक हो सकती है। जहां तक सेवा भाव व प्रतिनिधित्व की बात है तो यह चूक महम की जनता से हुई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।