निशाने पर स्वर्णकार: बहादुरगढ़ में ज्वेलरी शॉप से ढाई करोड़ की चोरी, सुरक्षा की मांग
बहादुरगढ़ में स्वर्णकारों के यहां बढ़ती वारदातों पर स्वर्णकारों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। अब तक दर्जनों वारदात हो चुकी हैं।
हरिभूमि लोगो।
निशाने पर स्वर्णकार : हरियाणा के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में स्वर्णकार चोरों व लुटेरों के निशाने पर हैं। शहर के मेन बाजार स्थित कोमल ज्वेलर्स में हुई करीब ढाई करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी की वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया और बाजार के प्राइवेट गार्ड्स के जाने के कुछ मिनट बाद ही शोरूम पर धावा बोल दिया गया। लगातार हो रही ऐसी वारदातों से स्वर्णकारों में भारी नाराजगी है और वे सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
10 बड़ी वारदात
12 जुलाई 2015 को मेन बाजार स्थित एसए ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास।
25 अगस्त 2016 को नाहरा-नाहरी रोड स्थित दीप ज्वेलर्स से आभूषण चोरी।
18 नवंबर 2017 को सदर थाने के साथ एचसी ज्वेलर्स की छत में सेंध लगाकर चोरी।
23 फरवरी 2021 को मेन बाजार स्थित एसए ज्वेलर्स पर पिस्तौल के बल पर लूटपाट।
21 जनवरी 2022 को सिटी थाने से कुछ कदम की दूरी पर रत्न ज्वेलर्स में दीवार में सेंध लगाकर 40 लाख के आभूषण चोरी।
8 जनवरी 2024 को किला मोहल्ला में एमएस ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर संचालक को चाकू मारकर घायल किया।
21 मई 2024 को रेलवे रोड पर एक ज्वेलरी दुकान से चोरी करते समय चार महिलाएं पकड़ी गईं।
5 अप्रैल 2025 को महालक्ष्मी ज्वेलर्स से 300 ग्राम चांदी महिलाओं ने सेल्समैन बातों में उलझाकर उड़ाई।
31 अगस्त 2025 को सिटी थाने से कुछ दूरी पर सूरजभान-रामनिवास ज्वेलर्स पर चाकू के बल पर लूटपाट।
अब 8 अक्तूबर की सुबह अब कोमल ज्वेलर्स से करीब ढाई करोड़ की चोरी।
अनसुलझे केस और बढ़ती चिंता
इन वारदातों में से अधिकांश मामले अब तक अनसुलझे हैं, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसके अलावा कई बार कारीगरों द्वारा आभूषण लेकर फरार होने और ग्राहक बनकर आए शातिरों द्वारा चेन व अन्य आभूषण लेकर भागने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
स्वर्णकारों ने जताया रोष
स्थानीय स्वर्णकार जगदीश, अनिल आदि ने कहा कि शहर में बार-बार हो रही वारदातों से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। अगर ऐसे ही वारदातें होती रहेंगी तो हम कैसे काम करेंगे। उन्होंने प्रशासन से मुख्य बाजारों में रात्रि गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी नेटवर्क मजबूत करने और पुलिस गश्त को नियमित करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन ने अब भी प्रभावी कदम नहीं उठाए तो वे व्यापार बंद कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उधर, पुलिस की कई टीमें मामले में छानबीन कर रही हैं। ऐसे में देखने वाली बात है कि पुलिस कोमल ज्वेलर्स पर हुई वारदात सुलझा पाती है या फिर यह भी अनसुलझी पहेली बन जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।