हरियाणा विधानसभा में हंगामा: सीएम ने किया स्टाम्प ड्यूटी हटाने का ऐलान, कर्मचारियों को प्रमोशन

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को भी विपक्ष हमलावर रहा। उन्होंने कलेक्टर रेट बढ़ाने पर सरकार को घेरा तो सीएम सैनी ने आंकड़ों में फिर उलझाया। वहीं, कई बड़ी घोषणाएं भी हुईं।

Updated On 2025-08-27 18:15:00 IST

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम नायब सिंह सैनी जवाब देते हुए।

हरियाणा विधानसभा में हंगामा : हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आखिरी दिन विपक्षी विधायकों ने अपराध, किसान-कर्मचारियों के मुद्दे और कलेक्टर रेट की बढ़ोतरी जैसे मामलों को लेकर सरकार को घेरा। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सदन में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों व 100 और 50 गज के प्लाटों पर अब कोई स्टाम्प ड्यूटी नहीं ली जाएगी। वहीं, कर्मचारियों के लेकर भी कई अहम फैसले सामने आए।

कलेक्टर रेट बढ़ाने पर तकरार

INLD विधायक आदित्य देवीलाल ने कलेक्टर रेट बढ़ोतरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हालिया वृद्धि से आम जनता परेशान है। उन्होंने दावा किया कि लोगों में सरकार के खिलाफ गहरा रोष है। सीएम सैनी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में कलेक्टर रेट बढ़ाने का कोई तयशुदा पैमाना नहीं था। उस समय बिल्डरों और भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाया गया जबकि किसान हाशिए पर धकेल दिए गए। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार ने पहली बार एक फॉर्मूले के तहत रेट बढ़ाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि 2008 में 300 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़ाए गए थे, जबकि 2011-12 में 220 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसके मुकाबले मौजूदा सरकार ने बीते दस साल में सिर्फ 9 प्रतिशत की औसत वृद्धि की है। उनका कहना था कि 72 प्रतिशत से अधिक इलाकों में केवल 10 प्रतिशत ही रेट बढ़े हैं, जिससे किसान और आम जनता पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा।

आंगनबाड़ी हेल्परों को प्रमोशन में 50 प्रतिशत कोटा

हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी हेल्परों का प्रमोशन कोटा बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने प्रमोशन कोटा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। विधानसभा में बताया गया कि प्रमोशन पूरी होने के बाद खाली पदों पर नई भर्ती निकाली जाएगी। झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने आंगनबाड़ी में खाली पदों के बारे में सवाल किया था। बताया गया कि हरियाणा में कुल 25962 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां 25962 वर्कर और 25450 हेल्पर के पद स्वीकृत हैं। अभी प्रदेश में 23106 वर्कर और 20641 हेल्पर कार्यरत हैं। जल्द ही सरकार इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। वहीं, सोनीपत से भाजपा विधायक निखिल मदान ने सदन में SPO का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में कार्यरत 10 से 12 हजार SPO को जरूरी भत्तों के साथ जॉब सुरक्षा दी जाए। वहीं, कांग्रेस विधायक बलवान दौलतपुरिया ने सदन में हरियाणा कौशल रोजगार निगम से हटाए जा रहे कर्मचारियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा सरकार ने पशुपालन विभाग से 450 कर्मचारियों को हटा दिया है। इन्हें रेगुलर किया जाए। इसके अलावा उन्होंने योग प्रशिक्षकों का मेहनताना बढ़ाने की मांग की। उन्होंने योग प्रशिक्षकों को 8000 रुपये से 32000 रुपये देने की मांग की। वहीं, कांग्रेस के विधायक इंदूराज नरवाल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों को 10 साल में 641 करोड़ रुपये का नगद इनाम दे चुकी है। पिछली सरकार ने सिर्फ 42 करोड़ रुपये ही दिए थे। कांग्रेस सरकार में 44 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई, जबकि भाजपा सरकार में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी ऑफर की गई है।

हर विधायक बनवा सकेंगे 25 किलोमीटर सड़क

सहकारिता मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधायकों की मांग पर घोषणा की कि अब हर विधायक को अपने क्षेत्र में 25 किलोमीटर तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव देने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि बारिश में खराब हुई सड़कों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। यह सुविधा हर साल उपलब्ध होगी।

मनीषा केस में गिरफ्तार युवाओं को छोड़ने की मांग

सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार से जवाब मांगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर पहले ही चर्चा हो चुकी है, लेकिन विपक्षी विधायक संतुष्ट नहीं हुए और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। भिवानी की मनीषा मौत मामले को लेकर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने दावा किया कि 50 से ज्यादा युवाओं को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि न तो इन युवाओं ने अपराध किया है और न ही मीडिया कर्मियों की गिरफ्तारी उचित है। उन्होंने सरकार से सभी को रिहा करने की मांग की। वहीं, कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने पोल्ट्री फार्म संचालकों की समस्याओं को सामने रखते हुए कहा कि माइनस टेंडरिंग व्यवस्था और प्रदूषण विभाग की भारी फीस ने कारोबारियों को संकट में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें : सीएम बोले-हुड्डा राज में थाने में हुआ था रेप

शैतान शब्द पर कांग्रेस ने काटा बवाल

सत्र के दौरान झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्होंने कल सदन में ‘शैतान’ किसे कहा था। इस पर नायब सैनी ने जवाब दिया कि कर्नल शैतान सिंह ने सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा की थी। विपक्ष ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए शब्द वापसी की मांग की, लेकिन स्पीकर ने चर्चा खत्म कर दी।

भिवानी में IMT के लिए मिली जमीन

लोहारू से कांग्रेस विधायक राजवीर फरटिया ने सदन में पूछा कि क्या लोहारू और भिवानी में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन IMT स्थापित किया जाएगा। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने जवाब दिया कि जहां भी जमीन उपलब्ध होगी, वहां IMT बनाई जाएगी। भिवानी के लिए HSVP ने जमीन उपलब्ध करा दी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को मिलेगी नौकरी

Tags:    

Similar News