रेवाड़ी रोटरी क्लब मेन की अनोखी पहल: जल्द शुरू करेगा अपना त्वचा और नेत्र बैंक

रेवाड़ी रोटरी क्लब जल्द अपना नेत्र व त्वचा बैंक बनाएगा। जिस पर तेजी से काम चल रहा है। सामाजिक कार्यों की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है।

Updated On 2025-11-01 19:43:00 IST

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथि व पदाधिकारी। 

हरियाणा में रेवाड़ी के रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन ने सामाजिक कार्यों में एक बड़ा कदम उठाते हुए खुद का त्वचा व नेत्र बैंक बनाने का निर्णय लिया है। जिसे जल्द शुरू करने की तैयारी है तथा क्लब का यह प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। डिस्ट्रिक गवर्नर डॉ. रवि गुगनानी ने ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर में अंगदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रवि गुगनानी, जीआईटीएम कॉलेज के चेयरमैन रविंदर टोकस विशेष रूप से शामिल हुए। प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. नवीन अदलखा ने बताया कि आज के समय में अंगदान की कानूनी औपचारिकताओं और प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी है।


अंगदान के कई प्रकार

कार्यक्रम में लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. साजर अली ने कानूनी पहलू पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने संबोधन में किडनी, लीवर, अग्न्याशय, आंत और अन्य अंगों जैसे विभिन्न प्रकार के अंगदान के बारे में बताते हुए भाषण की शुरुआत रोजमर्रा के वास्तविक जीवन के उदाहरणों से की। डिस्ट्रिक्ट 3011 की अंगदान समिति के अध्यक्ष राजेश मित्तल ने अंगदान के विभिन्न पहलुओं जैसे ग्रीन कॉरिडोर, प्रतिज्ञा, अंगदान के लिए सावधानियां आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से अपने परिवार के सदस्यों को अंगदान के लिए जागरूक करने का आग्रह किया।

दिल के करीब नया प्रोजेक्ट

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रवि गुगनानी ने अपने संबोधन में कहा कि त्वचा व नेत्र बैंक बनाने का प्रोजेक्ट उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि डिस्ट्रिक्ट 3011 भविष्य में अपना स्वयं का त्वचा और नेत्र बैंक शुरू करेगा। जागरूकता कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन और रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मंथन द्वारा आयोजित किया गया था। रोटरी क्लब ऑफ नारनौल सिटी, रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव, रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव कॉस्मोपॉलिटन, रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी सहयोगी क्लब थे। संस्थान के निदेशक डॉ. अरविंद के. ने कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रीन प्लांटर से सभी का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वसन दिया। कॉलेज के चेयरमैन रविंदर टोकस ने इस ज्ञानवर्धक सत्र के लिए डिस्ट्रिक्ट की कोर कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम के लिए हर तरह के सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम में फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. इंदिरा रहेजा, एडमिशन डायरेक्टर डॉ. अरुणा यादव, मधु मित्तल, नरेंद्र मनसुखानी, नरेश वर्मा, नीरा गुप्ता, वेद प्रकाश कथूरिया, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News