अंबाला में दबोचे उत्तराखंड के युवक के हत्यारोपी: सीएम धामी के दखल पर चाकू मारने के तीनों आरोपी काबू

पुलिस ने तीनों आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ कर चौथे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह घटना लूट के विरोध में की गई हत्या मानी जा रही है।

Updated On 2025-08-21 15:33:00 IST

उत्तराखंड के युवक के हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में। 

हरियाणा के अंबाला में उत्तराखंड के युवक के तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट के इरादे से हुई इस वारदात ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चिंता में डाल दिया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से बात कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने अब इन तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिनों की रिमांड पर लिया है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

सीआईए टीम के अनुसार शहजादपुर इलाके में एक ढाबे पर काम करने वाले टिहरी गढ़वाल निवासी साहिल बिष्ट की लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस घटना में शामिल चौथा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

होटल से 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने घेरा था

यह घटना 12 अगस्त की रात करीब 11 बजे 30 वर्षीय साहिल बिष्ट के साथ घटित हुई थी। वह शहजादपुर स्थित एक ढाबे पर तंदूर शेफ का काम करता था। रोज की तरह काम खत्म कर वह अपने किराए के कमरे की ओर जा रहा था। होटल से महज 200 मीटर की दूरी पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने साहिल से छीना-झपटी करने का प्रयास किया, जिसका साहिल ने बहादुरी से विरोध किया। विरोध के दौरान बदमाशों ने उसकी छाती में चाकू से वार कर दिया।

गंभीर रूप से घायल साहिल खून से लथपथ हालत में अपनी जान बचाने के लिए वापस होटल की तरफ भागा। होटल के कोषाध्यक्ष पंकज से कुछ सेकंड बात करने के बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। होटल के सीसीटीवी फुटेज में भी साहिल को खून से सना देखा गया, जिसके बाद तुरंत होटल स्टाफ ने उसे कार से शहजादपुर सीएचसी पहुंचाया। साहिल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सीएम सैनी से की थी बात

साहिल बिष्ट की हत्या की खबर उत्तराखंड पहुंचने पर पूरे राज्य में शोक और आक्रोश फैल गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दो बार दूरभाष पर बात की। सीएम धामी ने हरियाणा सरकार से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कठोरतम दंड दिलाने का अनुरोध किया।

जवाब में, सीएम सैनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस को इस मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं और राज्य सरकार हर संभव कदम उठाएगी। दोनों राज्यों के बीच इस उच्च-स्तरीय समन्वय ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया।

सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर धर दबोचा

होटल के कोषाध्यक्ष पंकज की शिकायत पर शहजादपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच टीम ने तुरंत सीन ऑफ क्राइम पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल शहजादपुर के ही रहने वाले हैं। इन सभी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर घटना से जुड़ी और जानकारियां जुटाएगी, जिसमें चौथे फरार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी भी शामिल है। पुलिस की टीमें लगातार उस चौथे आरोपी की तलाश में दबिशें दे रही हैं। 

Tags:    

Similar News