Anil Vij: अमेरिका से हरियाणा के 50 युवाओं के डिपोर्ट पर अनिल विज का बयान, कहा- उनके भी ह्यूमन राइट्स

Transport Minister Anil Vij: अंबाला में परिवहन मंत्री अनिल विज ने अमेरिका से 50 युवाओं के डिपोर्ट पर बयान दिया है। विज ने बिहार चुनाव और SIR पर प्रतिक्रिया दी है।

Updated On 2025-10-27 17:52:00 IST

परिवहन मंत्री अनिल विज।

Transport Minister Anil Vij: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे हरियाणा के करीब 50 युवाओं को डिपोर्ट कर भारत भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सभी युवाओं के हाथ और पैरों में हथकड़ी लगी हुई थी। इसे लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि युवा डंकी रूट से विदेश भेजे जाते हैं, भले ही वह वैध तरीके से नहीं जाते, लेकिन उनके साथ भी मानवता के आधार पर व्यवहार किया जाना चाहिए। भले ही युवा किसी भी तरीके से गए हों, लेकिन वो भी इंसान हैं और उनके भी ह्यूमन राइट्स हैं।

अंबाला में मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि सरकार ने ऐसे एजेंटों के खिलाफ नीति बनाई है जो युवाओं को गलत रास्ते से विदेश भेजते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग युवाओं को गलत तरीके से विदेश भेजते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। विज ने कहा, 'हमने देखा है कि कुछ एजेंट भोलेभाले युवाओं को झूठे सपने दिखाकर विदेश भेजते हैं। सरकार इस तरह के नेटवर्क पर लगातार नजर रख रही है और जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।'

उन्होंने कहा कि अमेरिका या किसी दूसरे देश को भी डिपोर्टेशन के दौरान मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। किसी को बेड़ियां पहनाकर डिपोर्ट करना अपमानजनक है। अगर किसी को भेजा जाता है तो उसे सम्मान तरीके से भेजा जाना चाहिए।

SIR पर अनिल विज ने क्या कहा?

SIR को लेकर हो रहे विरोध को लेकर विज ने कहा कि अगर चुनाव आयोग अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त कर रहा है, तो यह एक अच्छा फैसला है। अगर कुछ ऐसे लोग जो सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें नहीं होना चाहिए, तो आयोग का यह फैसला लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करता है।

तेजस्वी यादव के बयान पर कसा तंज

वहीं RJD के नेता तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ बिल को 'कूड़ेदान में फेंकने' वाले बयान पर अनिल विज ने तंज कसा। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव को अपनी हैसियत नहीं पता। संसद में जो कानून पास होता है, उसे कोई विधानसभा निरस्त नहीं कर सकती। यह कहना कि ‘संसद के कानून को गड्ढे में फेंक दूंगा’ पार्लियामेंट का अपमान है। इसके अलावा बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि इस बार NDA गठबंधन अच्छे वोट बैंक से विजयी होगी।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News