Nurse Suicide: अंबाला में नर्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- कमरे में आधे घंटे तक उसने...
Ambala Nurse Suicide Case: अंबाला में एक नर्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
अंबाला में नर्स ने किया सुसाइड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ambala Nurse Suicide Case: अंबाला में एक नर्स ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बीते दिन यानी रविवार की बताई जा रही है। मृतका के परिजनों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले नर्स ने किसी के साथ फोन पर करीब आधा घंटा बहस की थी। इसके बाद वह शांत हो गई। जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खोलकर देखा, तो मृतका फंदे से लटकी हुई मिली।
परिजनों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जरूरी सबूत इकट्ठा किए। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है, फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मृतका के भाई ने क्या बताया?
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 25 साल की निशा के तौर पर हुई है। निशा पेशे से नर्स थी। वह अंबाला शहर के चौकी नंबर 3 एरिया में अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि निशा ने करीब ढाई महीने पहले ही ड्यूटी जॉइन की थी। पुलिस पूछताछ में निशा के भाई सोनू ने बताया कि निशा ने सुसाइड करने से पहले किसी से फोन पर बात की थी।
करीब आधे घंटे तक किसी से फोन पर बात करने के बाद निशा ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सोनू का कहना है कि निशा पिछले कई दिनों से परेशान चल रही थी। सोनू ने बताया कि उसने इस बारे में अपनी बहन निशा से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। सोनू के मुताबिक निशा MM अस्पताल में जॉब करती थी। अस्पताल में निशा हेल्पर स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी।
पुलिस करेगी जांच
पुलिस के मुताबिक परिजनों का केवल इतना कहना है कि ड्यूटी ज्वॉइन करने के बाद से ही निशा कुछ परेशान चल रही थी। पुलिस का कहना है कि निशा किस शख्स से फोन पर बात कर रही थी, इस बारे में परिजनों ने कुछ नहीं बताया। निशा द्वारा आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। इस मामले में पुलिस मृतका के कॉल रिकॉर्ड और उसके कमरे से मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।