अंबाला में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़: गैंगस्टर विट्ठल कानिया गिरफ्तार, स्वीट शॉप पर फायरिंग केस में था फरार
Encounter in Ambala: अंबाला में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने की वजह से बदमाश घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Encounter in Ambala: अंबाला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बदमाश विट्ठल कानिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की यह कार्रवाई गोयल स्वीट्स पर फायरिंग करने के मामले में की गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। ताकि इसमें शामिल अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने बदमाश को कैसे पकड़ा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाश की पहचान लुधियाना के डुगरी इलाके के रहने वाले प्रीत उर्फ विट्ठल कनिया के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विट्ठल कनिया अंबाला के देवी नगर इलाके में मौजूद है। मामले के बारे में पता लगते ही CIA 1 की टीमें पहुंची तो बदमाश ने गोली चला दी। ऐसे में टीम की ओर से भी फायरिंग कर दी गई। दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान आरोपी प्रीत उर्फ विट्ठल कानिया की टांग में गोली लग गई। पुलिस ने मौका देखते हुए बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद घायल विट्ठल कनिया को अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शॉप संचालक को दी थी धमकी
बताया जा रहा है कि नारायणगढ़ में कुछ दिन पहले यानी 24 मई को सुबह करीब 8 बजे गोयल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ऐसा कहा जा रहा है कि रेस्टोरेंट के संचालक को बदमाश ने पहले फोन करके धमकी दी थी। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया था कि बाइक सवार दो से तीन बदमाश रेस्टोरेंट के बाहर आकर फायरिंग करके फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।