महबूबा मुफ्ती पर अनिल विज का तीखा हमला: लाल किला हिंसा को 'कश्मीर की आवाज' बताने पर बोले- वह आतंकवादियों की मां हैं
विज ने आरोप लगाया कि मुफ्ती ने पहले भी आतंकवाद का समर्थन किया है, और उनका यह ताजा बयान देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसा है।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने लाल किला ब्लास्ट पर महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना।
पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती के एक विवादित बयान ने भारतीय राजनीति में खलबली मचा दी है। दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसक घटना पर टिप्पणी करते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इसे 'कश्मीर की आवाज की अभिव्यक्ति' करार दिया था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। इन प्रतिक्रियाओं में सबसे मुखर बयान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का आया है, जिन्होंने महबूबा मुफ्ती पर सीधे-सीधे आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए गंभीर टिप्पणी की है।
घटना को कश्मीरियों का गुस्सा बताया
महबूबा मुफ्ती जो जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं। लाल किले पर हुई हिंसा, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत पर हमला माना गया था, उस पर मुफ्ती की टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। मुफ्ती ने इस घटना को कश्मीरियों के गुस्से और भावनाओं की अभिव्यक्ति बताया। मुफ्ती का यह तर्क है कि कश्मीरियों की भावनाओं को दबाया जा रहा है और यह हिंसक प्रदर्शन उसी दबी हुई 'आवाज' का नतीजा था।
अंबाला में विज ने मुफ्ती के बयान की निंदा की
महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर प्रतिक्रिया देने में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज सबसे आगे रहे। अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए विज ने मुफ्ती के बयान की कड़ी निंदा की और उन पर आतंकवाद के प्रति सहानुभूति रखने का गंभीर आरोप लगाया।
अनिल विज ने कहा कि अगर महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसक घटना कश्मीर की आवाज की अभिव्यक्ति थी, तो वह साफ तौर पर आतंकवाद का समर्थन कर रही हैं। विज ने तर्क दिया कि एक राष्ट्रीय स्मारक के पास हिंसक हमला किसी भी तरह से 'आवाज की अभिव्यक्ति' नहीं हो सकता, बल्कि यह अराजकता और देश विरोधी गतिविधि है।
महबूबा ने पहले भी किया है आतंकवाद का समर्थन
विज ने अपनी आलोचना को और तीखा करते हुए महबूबा मुफ्ती पर व्यक्तिगत हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी आतंकवाद का समर्थन किया है। वास्तव में वह आतंकवादियों की मां की तरह हैं, जो इतनी बड़ी घटना को 'कश्मीर की आवाज' कह रही हैं... विज का यह बयान महबूबा मुफ्ती के राजनीतिक रुख को सीधे तौर पर निशाना बनाता है और उन्हें अलगाववाद और आतंकवाद के प्रति नरम रुख रखने वाला नेता दर्शाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।