Paharganj Raid: पहाड़गंज के होटल-रेस्टोरेंट में छापा, अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके के होटल और रेस्टोरेंट में छापेमारी की है। पुलिस ने अवैध शराब को के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-02 09:28:00 IST

दिल्ली के पहाड़गंज में होटल और रेस्टरोन पर छापा। 

Paharganj Raid: दिल्ली के पहाड़गंज के होटल और रेस्टोरेंट में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हरियाणा की अवैध शराब जब्त की है। साथ ही इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी फरीदाबाद और किशनगंज के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही हैं जिससे इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों का पता चल सके।

डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब की सूचना एक गुप्त तरीके से मिली थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई। सूचना के आधार पर कई टीमों का गठन किया गया। 30 अगस्त को शनिवार रात कई होटलों और रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी के साथ हरियाणा में बिकने वाली शराब की 150 बोतलों के साथ कैन, व्हिस्की की बोतलें भी बरामद की गई हैं।

इस छापेमारी में सबसे पहले फरीदाबाद निवासी शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 14 बोतल बीयर,10 कैन और 8 बोतल व्हिस्की बरामद की गई। दूसरी छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस ने बिहार के किशनगंज निवासी मोहम्मद रिहान आलम को पकड़ा। इसके पास से से 41 बीयर की बोतल और 10 बोतल व्हिस्की बरामद की गई। वहीं, तीसरी छापेमारी में बिहार निवासी संजय आलम को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 23 बीयर की बोतल, 37 कैन और 9 बोतल व्हिस्की बरामद की गई।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस बदरपुर इलाके में शराब माफिया पर रेड करने गई थी। जहां शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बता दें कि शराब माफिया ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला किया। इसके कारण उन्हें काफी चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल, पुलिस इसमें शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News