Delhi Crime: राहगीरों को बनाते थे शिकार, पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, एक फरार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। ये तीनों बदमाश राह चलते लोगों को अपना शिकार बनाते थे और उनके साथ लूटपाट करते थे।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-05 17:18:00 IST

Delhi crime news

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने अलीपुर रोड, सिविल लाइन्स से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। आरोपियों की पहचान सोनिया विहार के ऑटो चालक अजय कुमार और विकास उर्फ भूरा के रूप में हुई है। तीसरा आरोपित फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इसी के साथ अपराध में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस को जानकारी देते हुए एक पीड़ित ने बताया, कि बदमाशों ने अंबेडकर भवन के पास उसकी गर्दन दबाकर मोबाइल और दस्तावेज लूट लिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से ऑटो की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 23 मई की देर रात एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिल्ली के आश्रम इलाके में अपने दोस्त से मिलने गया था। उससे मिलने के बाद वो कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से उतरकर ऑटो से घर जा रहे थे, तभी अलीपुर रोड, सिविल लाइंस के पास दो व्यक्ति पीछे से आए और उनकी गर्दन दबा दी, जिसके कारण वह घायल हो गए। बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन और दस्तावेज से भरा बैग लूट लिया। वहीं दोनों बदमाश सड़क पार कर एक ऑटो में बैठे और ट्रॉमा सेंटर की ओर भाग गए।

पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटनास्थल के साथ आसपास के सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनसे ऑटो नंबर की पहचान हुई। पुलिस टीम जांच करते हुए सभापुर पहुंची, जहां उन्होंने ऑटो चालक अजय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी ने बताया, वह किराये का ऑटो चलाता था और साथी विकास उसे शमशान घाट के पास पुराने यमुना पुल पर मिलता था।

आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीम शमशान घाट पहुंची और पुलिसकर्मियों को देख विकास यमुना नदी में कूद गया, जिस का पुलिस टीम ने नाव और गोताखोर की मदद से उसका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि साथी सनी उर्फ जंगली के साथ मिलकर पीड़ित का मोबाइल फोन और बैग लूटा था। दोनों की निशानदेही पर सह-आरोपित सनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार मिला।

Tags:    

Similar News