Anil Vij: '4 किताबें पढ़कर कोई भी कथावाचक बन जाएगा,' लेकिन...अनिरुद्धाचार्य पर अनिल विज का तंज
Anil Vij On Aniruddhacharya: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अनिल विज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर दी प्रतिक्रिया।
Anil Vij On Aniruddhacharya: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर तीखा हमला बोला है। अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया एक्स हेंडल पर पोस्ट करके अनिरुद्धाचार्य के बयान तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कथावाचक और संत में काफी अंतर होता है। कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है, लेकिन असली संत वह होते हैं, जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा हासिल किया होता है।
अनिल विज ने लोगों को दी सलाह
अनिल विज ने कहा कि संत वहीं है जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान हासिल कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों। अनिल विज ने लोगों से कहा कि उन्हें कथावाचकों की बोलीं पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए।
अनिरुद्धाचार्य ने क्या बयान दिया था ?
बता दें कि कुछ दिन पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बयान दिया था कि 'कुछ लड़कियां लिव-इन में रहकर, 4 जगह मुंह मारकर किसी घर की बहू बन जाएंगी तो क्या रिश्तों को निभा पाएंगी?' अनिरुद्धाचार्य इस बयान के बाद समाज के अलग-अगल वर्गों से तीखेस बयान सामने आए थे। सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंचों पर भी बयान को लेकर अनिरुद्धाचार्य पर तीखा हमला बोला गया। जिसके बाद अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि 'मैंने "सभी लड़कियों" के लिए नहीं बल्कि "कुछ" के लिए कहा था, लेकिन इसे गलत तरीके से समझा गया।'
अनिल विज ने तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड पर क्या कहा ?
अनिल विज ने अनिरुद्धाचार्य के बयान के अलावा तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'बिहार में तेजस्वी यादव के दो मतदाता पहचान पत्र निकलने से राहुल गांधी के एटम बम का फ्यूज़ उड़ गया है। अगर तेजस्वी यादव के दो मतदाता पहचान पत्र हैं तो उनके कार्यकर्ताओं के पास तो 100-100 मतदाता कार्ड होंगे। बिहार में फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं।'