Night Food Street: अंबाला में जल्द स्टार्ट होगा 'नाइट फूड स्ट्रीट', 24 घंटे मिलेगा स्वादिष्ट व्यंजन चखने का मौका

Ambala Night Food Street: अंबाला में जल्द नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट शुरू किया जाएगा। इस मार्केट में लोगों को 24 घंटे स्वादिष्ट भोजन चखने का मौका मिलेगा।

Updated On 2025-10-07 15:08:00 IST

अंबाला में जल्द शुरू होगा नाइट फूड स्ट्रीट। 

Ambala Night Food Street: अंबाला के जगाधरी नेशनल हाईवे किनारे बन रहे 'नाइट फूड स्ट्रीट' का काम आखिरी फेज में है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस मार्केट को शुरू कर दिया जाएगा। यह अंबाला का पहला ऐसा फूड हब होगा, जो 24 घंटे खुला रहेगा। किसी भी समय लोग यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। ऐसे में प्रशासन द्वारा यहां लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की व्यवस्था की जा रही है।

'नाइट फूड स्ट्रीट' के निर्माण काम में अभी डक्ट लाइन का काम चल रहा है, जो अंतिम फेज में है। इसके बाद आंतरिक साज-सज्जा और बिजली से जुड़े काम किए जाएंगे। नगर परिषद अंबाला के अधिकारियों के मुताबिक इन कार्यों के पूरा होने के बाद दुकान आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह फूड स्ट्रीट मार्केट अंबाला के लोगों के लिए मनोरंजन और खानपान का केंद्र बनेगा। इसके अलावा यहां आने वाले लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण दिया जाएगा।

60 दुकानें बनेंगी

जानकारी के मुताबिक, इस 'नाइट फूड स्ट्रीट' में करीब 60 दुकानें बनाई जाएंगी, जिनमें 40 शाकाहारी और 20 मांसाहारी व्यंजन शामिल किए जाएंगे। 'नाइट फूड स्ट्रीट' बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस फूड स्ट्रीट को 2 फेज में बनाया जा रहा है, जिसका पहला चरण पूरा कर लिया गया है। पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी।

रोजगार के नए अवसर मिलेंगे 

'नाइट फूड स्ट्रीट' शुरू हो जाने से अंबाला में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सभी 60 दुकानें किराए पर दी जाएंगी। इससे स्थानीय लोगों और छोटे व्यापारियों को काम करने का मौका मिलेगा। नगर परिषद को इससे काफी राजस्व मिलेगा। नगर परिषद चेयरपर्सन सवर्ण कौर ने कहा कि नाइट फूड स्ट्रीट का काम तेज़ी से चल रहा है। उनका कहना है कि इस साल के अंत तक नाइट फूड स्ट्रीट को शुरू कर दिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News