ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत: दाखिला लेने पटियाला गए थे अंबाला के 4 युवक, लौटते समय हुआ भीषण हादसा
पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चारों दोस्त पंजाब की यूनिवर्सिटी से लौट रहे थे। चौथा युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
पंजाब-हरियाणा सीमा पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में अंबाला के तीन युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों दोस्त पंजाब की एक यूनिवर्सिटी से लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दिल दहला देने वाला हादसा
यह घटना पंजाब के राजपुरा में शंभू बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों की पहचान कैंट के ट्रिब्यून कॉलोनी निवासी प्रियांशु (17), सैनिक नगर बब्याल निवासी खुशविंदर (20) और एकता विहार निवासी अभिराज (19) के रूप में हुई है। वहीं, चौथा दोस्त मनन कपूर (19) गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। मनन को राजपुरा से अंबाला रेफर किया गया है, जहां उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की खबर जैसे ही अंबाला पहुंची, युवकों के परिवारों और रिश्तेदारों में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही परिजन राजपुरा के लिए रवाना हो गए। अंबाला में स्थानीय लोग अन्य परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे, लेकिन इस अचानक आई विपदा ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
प्रियांशु की अंतिम बातचीत
प्रियांशु नरूला जो मेजर आरएन कपूर स्कूल में 12वीं का छात्र था और 60% अंकों के साथ मेडिकल स्ट्रीम से पास हुआ था, फार्मेसी में दाखिला लेना चाहता था। इसी सिलसिले में वह अपने दोस्तों के साथ पटियाला की चितकारा यूनिवर्सिटी में जानकारी लेने गया था। प्रियांशु के पिता, कपिल देव नरूला ने बताया कि प्रियांशु ने दोपहर 3 बजे अपनी मां को फोन करके बताया था कि वह शाम तक घर आ जाएगा और सब साथ खाना खाएंगे। लेकिन, शाम 4 बजे जब उसकी मां ने फोन किया तो वह बंद आ रहा था। बाद में एक दोस्त को फोन करने पर किसी और व्यक्ति ने उठाया और इस भयानक हादसे का पता चला। परिवार के लिए यह एक असहनीय सदमा है।
मनन कपूर जिंदगी के लिए लड़ रहा
अंबाला कैंट के केडी अस्पताल स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहने वाला मनन कपूर चितकारा यूनिवर्सिटी, पटियाला का छात्र है। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे तत्काल राजपुरा से एमएम अस्पताल अंबाला रेफर किया गया था। परिजनों ने उसे अंबाला शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर उसे बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
खुशविंदर का विदेश जाने का सपना अधूरा
सैनिक नगर बब्याल निवासी खुशविंदर के परिवार में दो भाई हैं और उसके पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं। परिजनों को यह जानकारी नहीं थी कि खुशविंदर पटियाला गया था। वह घर से महेश नगर जाने के लिए निकला था। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद खुशविंदर ने चंडीगढ़ में नौकरी की थी, लेकिन कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी और स्टडी वीजा पर विदेश जाने के लिए IELTS की तैयारी कर रहा था। उसके विदेश जाने का सपना इस हादसे के साथ ही अधूरा रह गया।
अभिराज के घर पसरा सन्नाटा
अभिराज, जो एकता विहार का निवासी था, अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके बड़े भाई और बहन विदेश में रहते हैं। परिवार के सदस्य अंजूसर ने बताया कि अभिराज के पिता एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और अभिराज भी उनकी मदद करता था। इस दुखद घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके भाई-बहन भारत लौट रहे हैं। अभिराज के निधन से उसके माता-पिता अब अकेले पड़ गए हैं।
तीन घरों में छाया मातम
इस भीषण हादसे ने तीनों परिवारों में गहरा मातम ला दिया है। सुबह से ही रिश्तेदारों और परिचितों का आना-जाना लगा हुआ है, जो शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। तीनों युवकों के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और अपने बच्चों के शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं। राजपुरा में शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और उम्मीद है कि शाम तक शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह घटना अंबाला शहर में शोक की लहर पैदा कर गई है।