Ambala Fire: अंबाला में गजक बनाते समय डीजल की भट्टी में धमाका, आग में झुलसे 3 लोग, मां-बेटे की मौत

Ambala Fire News: अंबाला में गजक बनाते समय घर में आग लग गई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को PGI रेफर किया गया है।

Updated On 2025-11-27 17:51:00 IST

अंबाला में डीजल की भट्टी में जोरदार धमाका। 

Ambala Fire News: अंबाला में आज 27 नवंबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे गजक बनाने के दौरान डीजल की भट्टी में धमाका होने से घर में आग लग गई। हादसे के वक्त दो बच्चों समेत 3 लोग आग की चपेट में आ गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को मामले के बारे में सूचित किया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति पर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आए तीनों घायलों में से 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बच्ची का PGI में इलाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबाला के जगाधरी गेट इलाके में एक घर में गजक बनाई जा रही थी। अचानक से गजक बनाने के दौरान भट्टी में धमाका हो गया, जिसकी वजह से घर में आग लग गई। इस हादसे में 4 साल का प्रियांशु और उसकी 25 वर्षीय मां एकता बुरी तरह झुलस गए। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस हादसे में 13 वर्षीय अनुष्का शर्मा आग की चपेट में आने से घायल हो गई, जिसे गंभीर हालत के चलते (PGI) रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अनुष्का का शरीर काफी हद तक झुलस चुका है, और उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

घर में बन रही थी गजक

पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि राजा नाम का शख्स गोलगप्पे और गजक बनाने का काम करता है। परिवार में राजा के अलावा उसकी पत्नी एकता चार साल का बेटा प्रियांशु है। एकता की बहन की 13 वर्षीय अनुष्का भी उनके साथ रहती है। हादसे के वक्त घर में गजक बनाई जा रही थी, जिसमें डीजल की भट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा था। उस दौरान भट्टी में जोरदार धमाका हुआ और आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है। वहीं हादसे के बाद से ही मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। दमकल विभाग के अधिकारी तरसेम राणा का कहना है कि संभावना जताई जा रही है कि गजक बनाने के दौरान भट्टी से उठी चिंगारी की वजह से आग लगी है। हालांकि प्रशासन द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News