नोएडा में दोस्त के घर जाकर लगाई फांसी: पुलिस ने दो सुसाइड नोट किए बरामद, प्रेमिका से धोखा मिलने का जिक्र
Noida Suicide Case: गाजियाबाद के रहने वाले 22 वर्षीय पंकज ने अपनी दोस्त के घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से दो सुसाइड नोट भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
Noida Suicide Case: एक युवक ने नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली स्कूल टाइम की दोस्त को फोन किया और बोला कि मैं परेशान हूं और आज तुम्हारे कमरे पर रुकना चाहता हूं। लड़की ने उसे घर पर बुलाया और खाना खिलाकर बहन के साथ ऑफिस चली गई। शाम को जब वो ऑफिस से वापस आई, तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब युवक ने गेट नहीं खोला, तो उसने खिड़की से झांककर देखा कि पंखे पर युवक फंदे पर लटका हुआ था।
पुलिस को कमरे से मिले दो सुसाइड नोट
इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और कमरे की तलाशी ली। पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट बरामद हुए। एक सुसाइड नोट में उसने अपनी इस हरकत के लिए परिजनों से माफी मांगी, तो वहीं दूसरे सुसाइड नोट में उसने अपनी प्रेमिका से धोखा मिलने का जिक्र किया। युवक की पहचान, गाजियाबाद का बागू निवासी 22 वर्षीय पंकज के रूप में हुई। पंकज नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। कुछ समय पहले मेरठ निवासी एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।
ये भी पढ़ें: खुद को हिंदू बता संग रहता था मुश्ताक, बहन ने खोला बड़ा राज; नहीं मिला कटा सिर
सेक्टर 63 पुलिस को दी मामले की सूचना
जब पंकज के घरवालों को इस बारे में जानकारी मिली, तो वे नाराज हो गए। इसके बाद मंगलवार को पंकज अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने मेरठ गया। अगले दिन बुधवार को उसने अपनी स्कूल टाइम की दोस्त को फोन करके कहा कि वो उसके कमरे पर रुक कर आराम करना चाहता है। इसके बाद लड़की उसे कमरे में छोड़कर अपनी बहन के साथ काम पर चली गई। शाम के समय जब लड़की अपनी बहन के साथ वापस घर लौटी, तो उसने कई बार दरवाजा खटखटाया।
अंदर से कोई आवाज न आने पर उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई। लड़की ने खिड़की से झांककर देखा, तो युवक पंखे से लटका हुआ था। लड़की ने नोएडा सेक्टर-63 पुलिस को इस मामले में जानकारी दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सुसाइड नोट बरामद कर लिए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस का 'बहुपत्नी' जवान : हेड कॉन्स्टेबल कर रहा था छठी शादी की तैयारी, 5वीं पत्नी ने थाने में खोली पोल
(Edited By: Deepika)