Weather Update: इस बार वीकेंड पर दिल्ली में बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली में बीते दिन बुधवार को बारिश होने की संभावना थी। दिन में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अपडेट दिया है।

Updated On 2024-02-15 09:15:00 IST
दिल्ली के मौसम का हाल।

Mausam News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन बुधवार को मौसम के  बदलने की संभावना थी। लेकिन मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिला। कल भी दिन में कुछ देर के लिए आसमान बादल छाए दिखाई दिए इसके बाद अच्छी धूप खिल गई थी। पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से कड़ाके की सर्दी से राहत मिल गई है। हालांकि, सुबह-शाम अभी सर्दी का अहसास होता है। माना जा रहा था कि 14 फरवरी को बारिश होने के बाद एक बार फिर से तापमान गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन आसमान में बादल छाए रहे मगर बारिश नहीं हुई। बीते दिन बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

जानें कब होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि, सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिला है, लेकिन सूर्य की किरण दिखने लगी है। आज दिन में आसमान साफ रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है। लेकिन इस वीकेंड एक बार फिर से मौसम करवट ले सकते हैं। इस दौरान बारिश देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है और दिल्ली- NCR में 20 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान गिरावट देखने को मिलेगी। ।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में फिर से बरसेंगे बदरा, लौटेगी सर्दी, पढ़िये राजधानी के मौसम का हाल

दिल्ली में बढ़ा एयर प्रदूषण

फिलहाल, दिल्ली के लोगों फिर से प्रदूषित हवा में सांस लेने पड़ रहा है। जब तक बारिश नहीं होगी तब तक इससे कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बीते दिन बुधवार को दिल्ली- एनसीआर की हवा में प्रदूषक कणों का औसत स्तर मानकों से तीन गुना ज्यादा रहा। हवा की रफ्तार कम होने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब रहने के आसार हैं। लगातार बदलते मौसम की वजह से ठंड में भी लोगों को खराब हवा में सांस लेना पड़ रहा था। इसी के साथ चौथे दिन यानी की आज भी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। बीते बुधवार को दिल्ली का सूचकांक 341 के अंक पर रहा है।

Similar News