Delhi Water Crisis: पंजाब-हरियाणा में पानी की जंग पाकिस्तान तक पहुंची, प्रवेश वर्मा और सौरभ भारद्वाज आमने-सामने
दिल्ली जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पंजाब सरकार पर हरियाणा और दिल्ली को पानी न देने का आरोप लगाया तो आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पाकिस्तान का जिक्र कर पलटवार कर दिया।
पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर जंग जैसे हालात हो गए हैं। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने जहां इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से मदद मांगी है, वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान अड़े हैं कि हरियाणा पहले ही अपने कोटे का पानी खर्च कर चुका है, इसलिए अब उसे एक बूंद पानी भी नहीं दिया जाएगा। खास बात है कि पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर चल रही इस जंग का खामियाजा दिल्ली के लोगों को भी भुगतना पड़ेगा। ऐसे में दिल्ली के भाजपा और आप नेता आपस में भिड़ गए हैं।
मंत्री प्रवेश वर्मा ने दी पंजाब सरकार को चेतावनी
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है। यह दिल्ली में हार के लिए बदला लिया जा रहा है। हम प्रयास कर रहे हैं कि दिल्ली के हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाए, लेकिन आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से बदला लेना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी गंदी राजनीति बंद नहीं की तो पंजाब से भी आम आदमी पार्टी का सफाया हो जाएगा।
भारद्वाज बोले- पाक का पानी रोका तो दिल्ली को दें
आम के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा के इस बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि रोक कर पाकिस्तान का पानी रोक दिया, तो भारत के पास पानी ही पानी है। अगर उसमें से एक फीसद पानी भारत सरकार दिल्ली को दे देती है, तो दिल्ली की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब हम कहते थे कि हरियाणा से पानी नहीं आ रहा, तब भाजपा और एलजी कहते थे कि पानी बहुत है, लेकिन प्रशासन को पानी का बंटवारा नहीं आता। अब भाजपा की सरकार है, तो इस समस्या का हल करके दिखाए।
आम आदमी पार्टी लगातार कर रही हमला
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि पाकिस्तान पर तुरंत हमला कर बदला लेना चाहिए। हालांकि केंद्र सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें पाकिस्तान में बैठे आतंकियों पर सीधा हमला करने की भी रणनीति तैयार की जा रही है। बावजूद इसके विपक्ष तुरंत सैन्य एक्शन चाहता है। सौरभ भारद्वाज ने भी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हम केंद्र सरकार और सेना के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान पर हमला कर POK वापस लेना चाहिए। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अनुराग ढांडा ने भी कहा था कि जब तक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया जाएगा, तब तक वो सुधरने वाला है।
ये भी पढ़ें: इस एक काम से साफ हो जाएगी यमुना, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया प्लान