शहीदों की याद में बनेगा वीर रथ पार्क और म्यूजियम: भगत सिंह समेत इन स्वतंत्रता सेनानियों की लगेंगी मूर्तियां, लेजर शो भी होगा

Veer Rath Park Noida: नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के नलगढ़ा गांव में शहीदों की याद में वीर रथ पार्क और म्यूजियम बनाने का फैसला लिया है। इस पार्क में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु समेत शहीदों की भी मूर्तियां बनाई जाएंगी।

By :  Desk
Updated On 2025-05-05 12:54:00 IST
नोएडा में बनेगा वीर रथ पार्क और म्यूजियम।

Veer Rath Park Noida: नोएडा के सेक्टर 145 में नलगढ़ा गांव में शहीदों की याद में वीर रथ पार्क और म्यूजियम बनाने का फैसला लिया गया है। इस पार्क में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु समेत  32 शहीदों की स्टोन प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। नोएडा प्राधिकरण ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 22 एकड़ में वीर रथ पार्क बनाया जाएगा। इसे बनाने में लगभग 42 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।

बनेगा चिल्ड्रन पार्क
इस पार्क में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर शहीद हुए क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं लगेंगी। साथ ही दीवारों पर उनकी वीर गाथाएं लिखी जाएंगी। आजादी के समय लड़ाई में इस्तेमाल किए गए प्रतीकात्मक टैंक और फाइटर जेट रखे जाएंगे। पार्क में घूमने आने वाले लोगों के लिए शाम के समय लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा। आजादी से जुड़े कार्यक्रमों को ओपन थिएटर पर दिखाया जाएगा। यहां बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क बनेगा। साथ ही फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें: नोएडा की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें: मोरना से परी चौक का सफर होगा आसान, कितना लगेगा किराया?

ओरायन आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया है डिजाइन
वीर रथ पार्क का डिजाइन ओरायन आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया है। इस बारे में संस्थान की निदेशक ने बताया कि ऐसा पार्क अब तक दिल्ली-एनसीआर में कहीं नहीं बना है, जैसा इसे बनाने की तैयारी चल रही है। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बारे में जानने की रुचि रखने वाले लोगों के लिए ये खास जगह होगी। बता दें कि ये पार्क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बनाया जा रहा है। साथ ही ये एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन के भी पास में होगा। इसके कारण यहां पहुंचना काफी आसान रहेगा।

यहीं पर बनी थी अंग्रेजी सेना पर हमला करने की रणनीति
जानकारी के अनुसार, नलगढ़ा गांव शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज के कर्नल रहे करनैल सिंह की शरणस्थली है। इन सेनानियों ने नलगढ़ा गांव को अपने ठहरने का ठिकाना बनाया था। ये स्वतंत्रता सेनानी कई सालों तक यहां छिपकर रहे थे। कहा जाता है कि इसी जगह पर उन्होंने अंग्रेजी सेना पर हमला करने की रणनीति तैयार की थी।

ये भी पढ़ें: इस मदर्स डे मां को कराएं स्पेशल फील: गर्मियों में घुमाने ले जाएं ये झील, दिल्ली की ये लोकेशन दिन को बना देंगी यादगार

(Edited By: Deepika)

Similar News