School Bomb Threat: दिल्ली के समरफील्ड स्कूल को बम से उड़ाने धमकी, आरोपी ने मेल में लिखा- 'स्कूल में बम रख दिया है'

School Bomb Threat: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित समरफील्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन और पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद स्कूल को खाली करा दिया गया है। फिलहाल, मौके से कोई बम बरामद नहीं हुआ है।

Updated On 2024-08-02 13:34:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर ।

School Bomb Threat: दिल्ली के समरफील्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में पता चला कि स्कूल प्रबंधन को एक धमकी भरा मेल मिला है। फिलहाल, स्कूल को खाली करा दिया गया है और पुलिस की जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला  ग्रेटर कैलाश इलाके के समर फील्ड स्कूल का है। स्कूल प्रबंधन को गुरुवार की रात 12.30 बजे ही भेजा गया थ। लेकिन, रात में ऑफिस बंद होने की वजह से किसी ने यह मेल नहीं देखा। इसके बाद शुक्रवार सुबह जब स्कूल खुला तो ये मेल देखा।

खबरों की मानें तो मेल में लिखा हुआ था कि स्कूल में बम रख दिया गया है। जिसे पढ़ने के बाद स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए। स्कूल प्रबंधन ने इस मेल की जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को फोन कर दी। स्कूल में बम होने की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मौके पर पहुंचकर स्कूल को खाली करा दिया और इसके बाद से जांच में जुटी हुई है।

मेल भेजकर आरोपी ने फैलाई अफवाह

खबरों की मानें, तो पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को जो मेल मिला है, अभी उसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी ने मेल भेजकर अफवाह फैलाई है। जांच में स्कूल से कुछ नहीं मिला है। 

देर रात आया था मेल, 10 मिनट में स्कूल कराया खाली 

वहीं इस मामले स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल का कहना है कि देर रात एक ईमेल आया। जिसे आज यानी शुक्रवार सुबह चेक किया गया। इसके करीब 10 मिनट बाद सभी छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी। 

Similar News