सुल्तानपुरी हत्याकांड: 21 साल के युवक की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या, परिजन ने लगाई न्याय की गुहार

Sultanpuri Murder Case: दिल्ली में चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Updated On 2025-05-01 19:46:00 IST
दिल्ली में चाकू मारकर युवक की हत्या।

Sultanpuri Murder Case: दिल्ली में एक युवक की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। बदमाशों ने सरेआम युवक पर चाकू से कईं वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने उस समय हमला किया  जब युवक शादी में जा रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मृतक का चल रहा था झगड़ा

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके का बताया जा रहा है। यहां बीते दिन बदमाशों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 21 साल के सूरज के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में परिजन ने बताया कि सूरज का चांद नाम के यूट्यूबर के साथ पिछले करीब 3 साल से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था।

 हॉस्पिटल के पास किया हमला

परिजनों ने संदेह जताया है कि चांद और उसके साथियों ने मिलकर रंजिश में ही सूरज की हत्या की है। परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने निर्मला हॉस्पिटल के पास सूरज पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद घायल अवस्था में सूरज को मौके पर मौजूद लोग संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि एक महीने पहले ही सूरज की शादी हुई थी। 

बदमाश पहले भी कर चुके हैं फायरिंग

सूरज के पिता बिंदर का कहना है कि आरोपियों ने इससे पहले कई बार उनके घर पर गोली चलाई। इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दी थी। लेकिन इसके बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि वारदात के बाद मृतक के गुस्साएं परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की है। 

Also Read: स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश, 50 हजार की मांगी फिरौती

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन ने सुल्तानपुरी के C ब्लॉक झुग्गी के रहने वाले 5 लोगों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलाहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।  

Also Read: बंद कमरे में बेड पर पड़ा मिला महिला का शव, इलाके में दहशत का माहौल

Similar News