Sarojini Nagar के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, कई किलोमीटर लगा लंबा ट्रैफिक जाम

दिल्ली के सरोजनी नगर के पास रिंग रोड पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया है।

Updated On 2024-01-10 12:47:00 IST
Sarojni Nagar के पास हुआ भीषण सड़क हादसा।

Sarojini Nagar Truck Accident: दिल्ली के सरोजनी नगर के पास रिंग रोड पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया है। सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोग काफी देर तक ट्रैफिक जाम में ही फंसे रहे। इस बीच जाम का ड्रोन फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रेन और एक ट्रक आपस में भीड़े दिखाई दे रहे हैं। ट्रक और क्रेन की टक्कर के चलते रास्ता ब्लॉक हो गया है। जिससे लोगों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है। इसके चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। बता दें कि ये दुर्घटना कैसे हुई अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। ट्रैफिक पुलिस ट्रक को सड़क से हटाकर जाम से राहत दिलाने का प्रयास कर रही।

अधिक जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी... 

ये भी पढ़ें:- कोहरा के कारण हो रहे हादसे: श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही बस पलटी, घायलों का इलाज जारी

Tags:    

Similar News