Pollution: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी चेतावनी, दिल्ली में सील होंगी प्रदूषण फैलाने वाली कंपनी

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि शहर में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों किया जाएगा। जानिए किन फैक्ट्रियों पर होगी कार्रवाई?

Updated On 2025-12-23 12:45:00 IST

दिल्ली प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को किया जाएगा सील

Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार से प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर अभियान तेज कर दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाली औद्योगिक कंपनियों को बिना किसी नोटिस के सील किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि 31 दिसंबर तक OECM सर्टिफिकेशन (डीपीसीसी का ऑनलाइन निगरानी सिस्टम) के लिए आवेदन न करने वाली इंडस्ट्रीज पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। एमसीडी और डीपीसीसी मिलकर अवैध औद्योगिक यूनिट्स की पहचान कर उन्हें बंद कर रहे हैं। इसके अलावा, धूल नियंत्रण के लिए सड़कों पर दिन-रात सफाई और पानी का छिड़काव किया जा रहा है। लैंडफिल साइट्स पर रोजाना करीब 35,000 मीट्रिक टन कचरे की वैज्ञानिक बायो-माइनिंग हो रही है।

GRAP-4 सकारात्मक प्रभाव

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि पिछले चार दिनों से लागू GRAP-4 के नियमों से सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। "नो PUC, नो फ्यूल" नियम के तहत अब तक 2 लाख से ज्यादा वाहनों की PUC जांच हुई है और सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं, जबकि करीब 10,000 वाहन मानकों पर खरे नहीं उतरे। सभी PUC केंद्रों को आधुनिक मशीनों से अपग्रेड किया जा रहा है और थर्ड-पार्टी जांच शुरू की जा रही है ताकि व्यवस्था ज्यादा विश्वसनीय बने।

50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य उन जलाशयों को भी मूल रूप में बहाल करना है जो सालों से अतिक्रमण या प्रदूषण का शिकार हो चुके हैं। कम से कम 50 प्रतिशत ऐसे जलाशयों को जल्द बहाल किया जाएगा। GRAP-4 के तहत निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम का पालन अनिवार्य है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने चेतावनी दी कि इसका पालन न करने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वर्क फ्रॉम होम का पालन करें ताकि प्रदूषण कम हो।

Tags:    

Similar News