Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां पहुंची कीमतें?

Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आगे पढ़िये दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों के बारे में...

By :  Desk
Updated On 2025-05-04 12:11:00 IST
Diesel-Petrol Prices: डीजल-पेट्रोल पर 2 रुपए बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, आम आदमी पर नहीं बढ़ेगा बोझ; जानें क्या 

Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर। आज दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कीमतों में कुछ पैसों का ही फर्क पड़ा है, लेकिन फिर भी आम लोगों की जेब पर बोझ कम हुआ है। बीते दिन दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर थी। पिछले कुछ महीनों में लगातार इनकी कीमतें बढ़ रही थीं। अब भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन भविष्य में और भी गिरावट होने की संभावना बन गई है।  

दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 
नई कीमत की बात की जाए तो आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, गुरुग्राम में आज पेट्रोल की कीमत 95.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.96 रुपए प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 94.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.01 रुपए प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार को आज 70वां दिन... अब सीएम रेखा गुप्ता ने 70 साल के बुजुर्गों को दी ये सौगात

तेल की कीमतों में क्यों आई गिरावट
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करती हैं। तेल की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स पर निर्भर होती है। हाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट आई है। इसके कारण इसका सीधा असर आम लोगों तक पहुंचा है। 

ऐसे जानें पेट्रोल डीजल की नई कीमतें
अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जानना चाहते हैं, तो एसएमएस के जरिए जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल से RSP स्पेस डीलर कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। आप पेट्रोल पंप से डीलर कोड ले सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट पर जाकर भी कीमतें चेक कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: यात्रियों के लिए गुड न्यूज: शेखपुरा से पहली बार नई दिल्ली के लिए ट्रेन सेवा शुरू, जानिए क्या रहेगा समय

Similar News