Parvesh Verma Video Viral: प्रवेश वर्मा का जूते बांटने का वीडियो वायरल, आप ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप
Parvesh Verma Video Viral: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में प्रवेश वर्मा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है।
Parvesh Verma Video Viral: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा की जा चुकी है। 05 फरवरी 2025 को मतदान और 08 फरवरी को मतगणना किए जाने का ऐलान किया गया है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। ऐसे में आम आधमी पार्टी की तरफ से भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने और नई दिल्ली विधानसभा में खुलेआम जूते, कंबल और पैसे बांटने का आरोप लगा रही है। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिए एक्शन लेने के निर्देश
AAP के एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। साथ ही कैप्शन में प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया गया है कि 'भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम चुनाव आयोग की नाक के नीचे आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। वो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जूते, कंबल और चादर बांट रहे हैं। क्या जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग को ये नहीं दिख रहा है या वो देखना नहीं चाहते हैं। भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और चुनाव आयोग ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है, वो केवल तमाशा देख रहे हैं।
चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है।
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
मतदाताओं को पैसे, जूते, कंबल और चादर बाँटे जा रहें हैं। लेकिन क्या Election Commission और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिख ही नहीं रहा या फिर आप देखना नहीं… pic.twitter.com/Hgt5DSyvRT
वायरल वीडियो में प्रवेश वर्मा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांट रहे हैं। उन्होंने कुछ महिलाओं को अपने हाथों से जूते भी पहनाए। इस वायरल वीडियो में प्रवेश वर्मा को देखा जा सकता है। साथ ही ये भी देखा जा सकता है कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार से जूतों के डिब्बे निकालकर बांटे जा रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कब का है ये कह पाना कठिन है।
पहले भी आचार संहिता का उल्लंघन करने का लगा आरोप
बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे पहले उनपर कंबल बांटने, चादर बांटने और पैसे बांटने का भी आरोप लगाया जा चुका है। अरविंद केजरीवाल मामले की जांच को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दे चुके हैं। चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मुश्किल में केजरीवाल और सिसोदिया, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ईडी को दी मंजूरी