Jobs in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, नहीं ली जाएगी लिखित परीक्षा

Jobs in Delhi Metro: डीएमआरसी ने सिक्योरिटी इंस्पेक्टर पदों पर वैकेंसी निकाली है। अंतिम तिथि 18 मई है। आगे जानिये आयु सीमा, वेतन से लेकर तमाम डिटेल्स...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-04-24 17:36:00 IST
डीएमआरसी ने सिक्योरिटी इंस्पेक्टर पोस्ट पर निकाली वैकेंसी।

Jobs in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। डीएमआरसी ने सिक्योरिटी इंस्पेक्टर पद पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती सिर्फ दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार तत्काल डीएमआरसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई है। इसके बाद किसी भी आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जाएगा। नीचे पढ़िये इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स... 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी ) की ओर से सुरक्षा निरीक्षक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। दिल्ली पुलिस के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उनके पास सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर पद पर पांच वर्ष के कार्य का अनुभव होना चाहिए। यह कार्य अनुभव पुलिस स्टेशन या ट्रैफिक समेत फील्ड असाइनमेंट में शामिल माना जाएगा। 

उम्मीदवारों का रिकॉर्ड बेदाग होना चाहिए 
डीएमआरसी की ओर से जारी इस विज्ञापन में कहा गया है कि इस पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों का रिकॉर्ड बेदाग होना चाहिए। अभी तक जो लोग सक्रिय रोजगार में हैं, वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डीएमआरसी में नौकरी पाने से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेनी होगी या फिर इस्तीफा देना जरूरी है।   

सुरक्षा निरीक्षक पद के लिए आयु सीमा 
मीडिया रिपोर्ट्स में डीएमआरसी के हवाले से बताया गया है कि सुरक्षा निरीक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 55 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को तय मापदंडों के तहत आयु में छूट दी जाएगी। 

दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा निरीक्षक के लिए वेतन
डीएमआरसी ने दो पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, लेकिन इसे बढ़ाया जा सकता है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 51000 रुपये से लेकर 59800 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से गुरुग्राम एक घंटे में पहुंचेंगे, दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर आ गई अपडेट 

8 मई तक आवेदन करें, इस दिन आएगा रिजल्ट 
यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेस पर की जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई तय की गई है। चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी, लेकिन पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस एग्जामिनेशन किया जाएगा, जिसके आधार पर चयन तय होगा। रिजल्ट की बात करें तो मई के अंतिम सप्ताह में फाइनल सूची जारी की जा सकती है। 

कैसे करें आवेदन 
आप उपरोक्त शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं। फॉर्म भेजने का पता है.. जनरल मैनेजर(HR/P), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिज लेन, बारखम्भा रोड, नई दिल्ली। ज्यादा जानकारी के लिए आप डीएमआरसी की ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मजलिस पार्क से जगतपुर के बीच सफर होगा आसान, इस दिन से दौड़ेगी मेट्रो

Similar News