दिल्ली में IPL सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश: CSK-PBKS के मैच पर सट्टा लगा रहे थे आरोपी, छापेमारी में 3 गिरफ्तार
IPL Betting Racket Busted: दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के लाइव मैच में सट्टा लगा रहे थे।
IPL Betting Racket Busted: दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम ने दिल्ली के द्वारका इलाके में छापेमारी करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई सामान भी जब्त किए हैं। इनमें 3 लैपटॉप, 9 मोबाइल, 2 नोटबुक और एक टीवी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, हिमांशु गुलाटी नाम का शख्स इस सट्टेबाजी गिरोह का मास्टरमाइंड था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अुनसार, हिमांशु ने स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है, लेकिन सट्टेबाजी की दुनिया में अवैध गिरोह चलाने का काम कर रहा था। उसके साथ दो अन्य आरोपी अमित कुमार और अमित माकोल को भी गिरफ्तार किया गया है, जो हिमांशु के साथ काम करते थे।
इस तरह IPL मैच में करते थे सट्टेबाजी
आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे ‘सुप्रीम’ नामक एक सट्टेबाजी ऐप का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने इसे एक लैपटॉप से HDMI के जरिए LED टीवी से जोड़ा हुआ था। आरोपियों ने बताया कि आईपीएल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ सट्टे का रेट भी स्क्रीन पर लगातार अपडेट होता था। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी मिलकर सट्टेबाजी कर रहे थे। इसमें सभी सट्टेबाजों को एक यूनिक कोड दिया गया था। आरोपी हिमांशु माइक का इस्तेमाल करके सट्टे का लाइव रेट बता रहा था, जबकि अमित टैली सॉफ्टवेयर में उनका डिजिटल रिकॉर्ड सेव कर रहा था। वहीं, आरोपी अमित माकोल नोटपैड में मैन्युअल रूप से एंट्री कर रहा था।
क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर दबोचा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 30 अप्रैल को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि द्वारका के सेक्टर-11 में एक फ्लैट के अंदर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एक टीम बनाई गई है, जिसके बाद ACP राजपाल डबास और डीसीपी हर्ष इंदोरा की देखरेख में टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद देखा कि आरोपी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके सामान भी जब्त कर लिए।
ये भी पढ़ें: गैंगरेप आरोपी जावेद दिल्ली से गिरफ्तार: बंदूक की नोक पर किया था दुष्कर्म, तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज