Husband Burnt Wife Alive: पति ने प्रॉपटी के लिए सरकारी टीचर पत्नी को घर में जिंदा जलाकर मारा, आरोपी भी बुरी तरह झुलसा
Husband Burnt Wife Alive: पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे राजवीर ने ज्योति पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। पोलियोग्रस्त होने की वजह से वह खुद को बचा नहीं पाई।
Husband Burnt Wife Alive: राजधानी दिल्ली के बेगमपुर में प्रॉपटी के लिए डीटीसी कंडक्टर पति ने अपनी सरकारी टीचर पत्नी पर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया। इसके बाद महिला की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ने इसे गैस लाइन में लीकेज बताकर हत्या को हादसे का रूप देना चाहा, लेकिन उसकी 12 साल की बेटी ने इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, राजवीर अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई करता था। वह चाहता था कि ज्योति ने जो संपत्ति अपने नाम पर खरीदी है, वह उसके नाम पर कर दें। उसने गुरुवार को ज्योति को घर वालों के सामने ही जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पति ने पत्नी पर केरोसिन छिड़ककर लगा दी आग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे राजवीर ने ज्योति पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। पोलियोग्रस्त होने की वजह से वह खुद को बचा नहीं पाई। मां की तेज आवाज सुनने के बाद उसकी दोनों बेटियां उसे बचाने के लिए गईं और आग में झुलस गईं। वहीं, आग की लपटों से घिरा पति दौड़ता हुआ घर के बाहर आया और लोगों से कहा कि गैस पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से आग लग गई।
राजवीर का 40 फीसदी शरीर जला
दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और सभी घायलों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक ज्योति की मौत हो चुकी थी। दोनों बेटियों की हालत स्थिर है, लेकिन आरोपी राजवीर 40 फीसदी जल चुका है। वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।