Delhi Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 2 घायल; पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Delhi Road Accident:दिल्ली के कैंट इलाके में बाइक सवार चार दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

By :  Desk
Updated On 2025-05-06 18:42:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Road Accident: दिल्ली के कैंट इलाके से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर बाइक सवार चार दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान दिल्ली कैंट के किरबी प्लेस के धोबी घाट के रहने वाले विकास और मंगल के तौर पर हुई है, वहीं घायलों का नाम साहिल और राजा के तौर पर हुई है। जांच में सामने आया है कि हादसा रात करीब सवा 12 बजे सदर बाजार रोड पर हुआ है।  हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद मिलिंद शर्मा ने पुलिस को बताया कि खाटू श्याम मंदिर के पास बाइक सवार चार युवकों और एक हुंडई आइ10 कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार और बाइक दोनों सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़े थे।

आरोपी चालक मौके पर मौजूद था

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर आरोपी चालक राकेश भी मौजूद था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों के जब्त कर लिया है। क्राइम व एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण करके सबूत इकट्ठा किए हैं। घायलों को पुलिस कर्मी दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। अन्य तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां दूसरे युवक को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read: दिल्ली से गुम हुई मासूम बरामद, 2 महीने की गर्भवती है नाबालिग, आरोपी के इशारों पर कैदी की तरह जी जिंदगी

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मिलिंद शर्मा का कहना है कि उन्होंने जब सड़क पर तड़पते घायलों को देखा तो पुलिस समेत एंबुलेंस को भी फोन किया था। पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एंबुलेंस को सूचित नहीं किया बल्कि मिलिंद ने ही दोबारा एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन एंबुलेंस में पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण घायलों को तुरंत सहायता नहीं मिल सकी।

मिलिंद शर्मा ने बताया कि जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची तो स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस कर्मियों से घायलों को एंबुलेंस में पहुंचाने के लिए मदद मांगी, लेकिन 15 मिनट तक किसी पुलिस कर्मी ने घायलों को एंबुलेंस में बैठाने में मदद नहीं की। मिलिंद शर्मा ने आरोप लगाया है कि सब लोग तमाशा देख रहे थे। लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा था। उनका कहना है कि अगर सही वक्त पर उन्हें मदद मिल जाती तो मृतकों की जान बच सकती थी। मिलिंद शर्मा  का कहना है सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उसके आधार पर संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Also Read:  24 घंटे रखी जाएगी निगरानी, पुलिस ने 'मॉक ड्रिल' के लिए कसी कमर

(Edited By: Usha Parewa)
 

Similar News