दिल्ली से गुम हुई मासूम बरामद: 2 महीने की गर्भवती है नाबालिग, आरोपी के इशारों पर कैदी की तरह जी जिंदगी

minor girl missing from delhi found in gwalior
X
दिल्ली से लापता नाबालिग लड़की ग्वालियर में मिली।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट ने आठ महीने पहले गायब हुई एक 15 वर्षीय लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी अनीस को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Crime News: लगभग 8 महीने पहले 18 सितंबर 2024 की सुबह दिल्ली की गीता कॉलोनी से एक 15 वर्षीय लड़की अचानक घर से गायब हो गई। पुलिस को मामले में सूचित किया गया। पूरी दिल्ली में लड़की की तलाश होती रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। फिर भी दिल्ली पुलिस की‌ एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने हार नहीं मानी। लड़की को बरामद करने के लिए इंस्पेक्टर बलबीर सिंह की अगुवाई में एक टीम बनाई गई। टीम ने एक-एक कर पूरे मामले की परतें खोलनी शुरू कीं, तो सुई अटकी अनीस खान पर, जो एक फेरीवाला था और समोसे बेचा करता था।

सोशल मीडिया अकाउंट से पता चली लोकेशन
जांच में पता चला कि जिस दिन लड़की गायब हुई, उसी दिन से अनीस भी गायब है। हैरानी की बात ये है कि अनीस शादीशुदा था। उसका एक बच्चा पहले से था और उसकी पत्नी गर्भवती थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 8 महीने बाद सोशल मीडिया अकाउंट की लोकेशन के जरिए ग्वालियर के मलगढ़ा चौक की ओर रुख किया। इस मामले में एक गुप्त सूचना ने मानो पुलिस को अंधेरे में दिया दिखाने का काम किया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा: 24 घंटे रखी जाएगी निगरानी, पुलिस ने 'मॉक ड्रिल' के लिए कसी कमर

अनीस के घर जा पहुंची पुलिस
दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी को ग्वालियर के मलगढ़ा चौक इलाके में देखा गया। पुलिस ने उसके घर का पता लगाया और सीधे घर पर जा धमकी। दरवाजा खोला उसी मासूम लड़की ने, जो कुछ महीनों पहले दिल्ली से लापता हुई थी। वहीं पुलिस ने अनीस खान को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ से पता चला कि आठ महीने पहले गायब हुई लड़की दो महीने की गर्भवती है। आरोपी अनीस उसे यहां लेकर आया था। उसने लड़की के फोन से उसकी सिम निकाल ली और किसी से बात नहीं करने दी। वो सिर्फ उसके इशारों पर एक कैदी की तरह जी रही थी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर मेडिकल जांच कराने के बाद परिवार को सौंप दिया। आरोपी अनीस पर तमाम गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: अंकित शर्मा हत्याकांड: ताहिर हुसैन ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, की ये अपील

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story