दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा: 24 घंटे रखी जाएगी निगरानी, पुलिस ने 'मॉक ड्रिल' के लिए कसी कमर

Delhi Police: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली समेत कई राज्यों में 7 मई को 'मॉक ड्रिल' आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य के सभी जिलों के डीसीपी को सुरक्षा तैयारियों के लिए एक्शन प्लान बनाने के भी आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने सभी जिलों के डीसीपी को दिए निर्देश
अधिकारियों ने सभी जिलों के डीसीपी को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रहे। इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्त अपने-अपने इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अंकित शर्मा हत्याकांड: ताहिर हुसैन ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, की ये अपील
हरियाणा और यूपी से लगने वाली सीमाओं पर पेट्रोलिंग तेज
इसी क्रम में पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों और थाना प्रभारियों के साथ बैठकें तेज कर दी गई हैं। इन बैठकों में दिल्ली में पेट्रोलिंग तेज करने के बारे में चर्चा की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में हरियाणा और यूपी से लगने वाली सीमाओं पर गश्त बढ़ा दी गई है। सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। रात के समय चौकसी भी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही 24 घंटे निगरानी रखने के लिए विशेष पेट्रोलिंग यूनिट्स तैनात की गई हैं।
इन इलाकों में तैनात की गईं विशेष पेट्रोलिंग यूनिट
दिल्ली के रिहायशी और भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे- कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, खान मार्केट, जनपथ, इंडिया गेट, यशवंत पैलेस, सरकारी भवनों, समेत कई महत्वपूर्ण जगहों पर विशेष पेट्रोलिंग यूनिट तैनात की गईं हैं। ये टीमें इन इलाकों में जांच करेंगी। 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिल्ली मेट्रो ने 5 दिन के लिए बदली टाइमिंग, यहां पढ़िए क्या रहेगा नया अपडेट
(Deepika)
