Delhi Police: अवनीत कौर मामले में दिल्ली पुलिस ने Virat Kohli के लिए मजे, पोस्ट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

अभिनेत्री अवनीत कौर की बोल्ड तस्वीर को लाइक करने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली ट्रोल हो गए। उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण भी दिया, लेकिन उनके जमकर मजे लिए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले पर मजाकिया अंदाज में खास पोस्ट की है। पढ़िये दिल्ली पुलिस ने क्या लिखा...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-05-06 12:06:00 IST
दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली के अंदाज में वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी है।

दिल्ली पुलिस अपनी क्रिएटिविटी के लिए भी पहचानी जाती है। कोई भी मुद्दा हो, दिल्ली पुलिस कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। यही वजह है कि तीन दिन पहले विराट कोहली एक्ट्रेस अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक करने के बाद ट्रोल हुए तो दिल्ली पुलिस ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठा लिया। उन्होंने आज विराट कोहली के अंदाज में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न करने की चेतावनी दी। आप भी इस पोस्ट को पढ़कर अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। 

विराट कोहली ने लाइक की थी अवनीत कौर की पोस्ट
हाल में विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की बोल्ड फोटो को लाइक किया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। विराट कोहली ने जब देखा कि वे ट्रोल हो रहे हैं, तो उन्होंने अपना स्पष्टीकरण देना उचित समझा। विराट कोहली ने स्पष्टीकरण में कहा कि उनका इरादा फोटो को लाइक करना नहीं था। यह सब इसलिए हो गया क्योंकि एल्गोरिदम ने गलती से इंटरैक्शन रजिस्टर्ड कर लिया होगा। उन्होंने प्रशासकों से आग्रह किया कि इसके लिए कोई भी अनावश्यक धारणा नहीं बनाई जानी चाहिए। क्रिकेटर ने अंत में लिखा कि आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।

दिल्ली पुलिस ने कोहली के लिए मजे
विराट कोहली ने भले ही इस मामले पर स्पष्टीकरण दे दिया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर मजाकिया अंदाज में वाहन चालकों को चेतावनी दी है। दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे कैमरों की जांच करते समय ऐसा प्रतीत होता है कि एल्गोरिदम ने कई इंटरैक्शन दर्ज किए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा: 24 घंटे रखी जाएगी निगरानी, पुलिस ने 'मॉक ड्रिल' के लिए कसी कमर

दिल्ली पुलिस ने आगे लिखा, 'इसका उद्देश्य तेज गति से वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करना है। हमारा अनुरोध है कि सड़कों पर अनावश्यक तेज गति से वाहन न चलाए और स्टंटबाजी भी न करें। ऐसा करने पर चालान जारी किए जाएंगे। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।'

Similar News