ipl 2025: विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर को लगाई फटकार, बोले- अपना एजेंडा घर पर रखो

Vikash kohli on Sanjay Manjrekar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान अपनी बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मांजरेकर को निशाने पर लिया है किसी और ने नहीं, बल्कि विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने।
मांजरेकर ने हाल ही में अपने कमेंट्री के दौरान विराट कोहली के खेलने के तरीके और स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए थे, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज़ हो गए। लेकिन मामला तब और गरमा गया जब विकास कोहली ने खुद इंस्टाग्राम पर मांजरेकर को करारा जवाब दिया।
विकास कोहली ने क्या कहा?
विकास कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'कमेंट्री एक आर्ट है, न कि तुम्हारा व्यक्तिगत एजेंडा चलाने का प्लेटफॉर्म। तुम्हारे जैसे 'कमेंटेटर' क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहे। फैन्स इतने मूर्ख नहीं हैं, वो समझते हैं कौन अपने पर्सनल एजेंडे को पेश कर रहा है।'
उन्होंने बिना नाम लिए मांजरेकर पर सीधा निशाना साधा और कहा कि जो लोग टीवी पर बैठे हैं, उन्हें अपनी बात सोच-समझकर रखनी चाहिए, क्योंकि उनका हर शब्द लोगों के बीच असर डालता है।
क्यों हुआ विवाद?
संजय मांजरेकर ने कोहली की एक पारी के दौरान कहा था कि वो काफी धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, और इससे टीम पर दबाव बनता है। जबकि कोहली ने उस पारी में 50+ रन बनाए थे और RCB को जीत भी दिलाई थी। मांजरेकर का मानना था कि विराट जैसी क्लास के बल्लेबाज़ को और ज़्यादा स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए। हालांकि, कोहली ने इस आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और लगातार रन बना रहे हैं, साथ ही वो ऑरेंज कैप की रेस में भी टॉप पर हैं। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मांजरेकर का रवैया पक्षपातपूर्ण है।
सोशल मीडिया पर बंटा रिएक्शन
विकास कोहली की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ वो फैंस हैं जो मांजरेकर की आलोचना कर रहे, दूसरी तरफ कुछ लोग मानते हैं कि बतौर कमेंटेटर उन्हें अपनी राय रखने का हक है। लेकिन यह साफ है कि विराट कोहली के परिवार ने अब सीधे मोर्चा खोल दिया है।