दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 2 कुख्यात बदमाश: हाशिम बाबा गैंग को सप्लाई करते थे हथियार, अवैध सामान बरामद

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।

Updated On 2025-04-27 19:33:00 IST
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में दोनों हथियार सप्लायार।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हाशिम बाबा गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों आरोपी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने का काम करते थे। बता दें कि नॉर्थ रेंज वन क्राइम ब्रांच ने सीक्रेट ऑपरेशन के तहत इन कुख्यात बदमाशों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद रिहान और सलमान अहमद के रूप में की गई है। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा हथियार भी बरामद किए हैं। इसमें तीन सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली है।

इस तरह से पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी मोहम्मद रिहान अवैध हथियारों की डिलीवरी करने के लिए रोहिणी के सेक्टर-24 में आने वाला है। सूचना पाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इस बीच जाफराबाद का रहने वाला मोहम्मद रिहान वहां पर पहुंचा, जिसके बाद मौका देखते ही पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: घर में सो रही मां-बेटी को बनाया बंधक, 11 साल की बच्ची के सामने मां के साथ दरिंदगी

इसके बाद पुलिस ने आरोपी रिहान से पूछताछ की, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रिहान की मदद से सलमान अहमद की भो दबोच लिया। पूछताछ में रिहान ने बताया कि वह सलमान से  हथियारों की सप्लाई करवाता था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों सप्लायर हाशिम बाबा गैंग के लिए काम करते थे।

खतरनाक है आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सलमान अहमद दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला है। उसने 8वीं तक पढ़ाई की है, जिसके बाद उसने हस्तशिल्प का काम शुरू किया। सलमान को अपने कारोबार में बड़ा नुकसान हो गया, जिसके बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया और अवैध हथियारों की सप्लाई करने लगा। वहीं, दूसरा आरोपी मोहम्मद रिहान उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है, जिसने 12वीं तक पढ़ाई की है। उसके बाद रिहान ने कुछ समय एक प्राइवेट अस्पताल में किया, लेकिन बाद में वह सलमान के संपर्क में आ गया और फिर उसी के साथ अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल हो गया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हाशिम बाबा गैंग को खत्म करने की दिशा में यह बड़ी सफलता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: भजनपुरा इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी से दहला इलाका, साकिर की हत्या से रोष में स्थानीय लोग

Similar News