Delhi Crime News: घर में सो रही मां-बेटी को बनाया बंधक, 11 साल की बच्ची के सामने मां के साथ दरिंदगी

Chandigarh Rape Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Crime News:  दिल्ली पुलिस ने रेप आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने 11 साल की बच्ची के सामने मां का रेप किया था।

Delhi Crime News: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 37 साल की महिला के साथ दरिंदगी की गई। वारदात के समय उसकी 11 वर्षीय बेटी को भी वहीं बंधक बनाकर रखा गया। ये घटना 20-21 अप्रैल की रात की है। पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आनन-फानन में कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, फिर उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

फार्महाउस में केयरटेकर का काम करती है महिला
आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वलसन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता बिहार की रहने वाली है और एक फार्म हाउस में केयरटेकर का काम करती है। वो अपनी बेटी और पति के साथ वहां रहती है। हालांकि किसी काम के कारण उसके पति को बिहार जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: इमरान ने की प्रेमिका की हत्या, कंबल से बंधा 5 बच्चों की मां का शव, कमरे से आ रही थी बदबू

बच्ची के सामने मां से दरिंदगी
घटना वाली रात (20-21 अप्रैल) महिला और उसकी 11 वर्षीय बेटी घर पर सो रहे थे। इसी बीच रात लगभग 2 से ढाई बजे के बीच 35 वर्षीय आरोपी दीवार फांदकर फार्म हाउस में घुस आया। इसके बाद आरोपी ने पहले महिला के हाथ-पैर बांधे और फिर उसकी बेटी को बांध दिया। उसने बच्ची के सामने ही उसकी मां का रेप किया और फिर दीवार फांदकर भाग गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महिला ने 24 अप्रैल को हिम्मत जुटाकर स्वरूप नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्ट कराया और फिर महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है। कहा जा रहा है कि आरोपी गांजा तस्करी का काम करता है। पुलिस आरोपी से इस मामले में भी जांच करेगी।

ये भी पढ़ें: डीटीसी बसों में मिलेगा खाना: पुरानी गाड़ियों में खुलेंगे फूड स्टॉल, इन दो स्टेशनों को बनाया जाएगा मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story