Delhi Crime News: भजनपुरा इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी से दहला इलाका, साकिर की हत्या से रोष में स्थानीय लोग

Bhajanpura Murder Case, Delhi
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Crime News: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक 24 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हत्या के कारण स्थानीय लोग रोष में हैं।

Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन किसी न किसी व्यक्ति पर चाकू से हमला होने की खबरें आम हो गयी हैं। लोगों को चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी जाती है। हालिया मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा की है। यहां बीती रात सुभाष मोहल्ले में बदमाशों ने चाकू गोदकर एक 24 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा दिया और आगे की जांच में जुट गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है।

मृतक की पहचान
मृतक की पहचान 24 वर्षीय साकिर के रूप में हुई है। वो सुभाष मोहल्ला इलाके का ही रहने वाला था। मृतक के पिता रंगाई का काम करते हैं। साकिर भी अपने पिता के काम में हाथ बंटाया करता था। कहा जा रहा है कि साकिर शुक्रवार रात लगभग 10 बजे घर के बाहर गली में टहल रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे सकिर बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोग और परिजन उसे जख्मी हालत में जीटीबी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: मयूर विहार हत्याकांड: पुरानी रंजिश में अपहरण के बाद युवक को पत्थर से कुचला, आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी ने दी मामले की जानकारी
अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस मामले में सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने हत्या वाली जगह पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान जिले की एडिशनल डीसीपी मनस्वी जैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान साकिर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसमें आरोपियों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन चाकूबाजी की घटना होती रहती हैं। पुलिस इसे रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है। इतनी घटनाओं के बावजूद भी इस इलाके में पुलिस गश्त नहीं की जा रही है, जिसके कारण आए दिन किसी न किसी पर हमला हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Fire in Delhi: दिल्ली को आग की घटनाओं से बचाने की जद्दोजहद, सीएम रेखा गुप्ता ने बनाई खास योजना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story