Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, बारिश के बाद प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं दर्जनों ट्रेन लेट चल रही है।

Updated On 2025-01-07 08:16:00 IST
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को छाया घना कोहरा।

Delhi NCR Weeather Today: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि आज यानी 7 जनवरी को मौसम कैसा रहने वाला है। 

मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा। जिसके चलते कई हिस्सों में विजिबिलिटी जीरो पर दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है। वहीं शाम और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 11 और 12 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- Earthquake: नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में महसूस किए गए झटके

बारिश के बाद प्रदूषण से मिली राहत 

सोमवार को हुई बारिश से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, आज भी कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है। इसमें दिल्ली का आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई 394 दर्ज किया गया है। वहीं अलीपुर में एक्यूआई 332, अशोक विहार में एक्यूआई 343, बवाना में एक्यूआई 329, बुराड़ी में एक्यूआई 307, मथुरा रोड़ में एक्यूआई 303, कर्णी सिंह में एक्यूआई 344, द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 334, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 359,मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक्यूआई 349, मुंडका में एक्यूआई 323, नरेला में एक्यूआई 323, नेहरू नगर में एक्यूआई 354 और नॉर्थ कैंपस में एक्यूआई 320 रिकार्ड किया गया है।

ये भी पढ़ें- Canada: जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता और PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान

 

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
दिल्ली 17 डिग्री सेल्सियस 09 डिग्री सेल्सियस
नोएडा 18 डिग्री सेल्सियस 08 डिग्री सेल्सियस
गाजियाबाद 19 डिग्री सेल्सियस 07 डिग्री सेल्सियस
गुरुग्राम 17 डिग्री सेल्सियस 08 डिग्री सेल्सियस

 

Similar News