Delhi NCR Rain: कई इलाकों में हुई जमकर बारिश, जलभराव से लोग परेशान, गुरुग्राम में लगा लंबा जाम

Delhi NCR Rain: दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के कई इलाको में बारिश के कारण लोगों को जलभराव और लंबा जाम का सामना करना पड़ा।

Updated On 2024-09-04 15:19:00 IST
दिल्ली एनसीआर में बारिश।

Delhi NCR Rain: दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में आज बुधवार को बारिश के बाद लोगों को जलभराव और जाम का सामना करना पड़ा। वहीं, गुरुग्राम में भी अचानक मौसम बदलने से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। इस बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

साथ ही शहर के मानेसर इलाके में भी तेज बारिश हुई। बारिश के चलते जहां एक तरफ मौसम सुहाना हुआ, तो वहीं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ नोएडा में भी तेज हवा और बारिश के कारण सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला और यहां पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार 8 सितंबर तक कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बताई गई है।
 

Similar News