Delhi Election 2025: चुनावी सीजन में दिल्लीवासियों की होगी मौज, कई बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़ी परियोजनाओं को दिल्ली के लोगों को सौंप दिया जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Updated On 2024-12-27 12:49:00 IST
दिल्ली को मिलेगी बड़ी परियोजनाओं की सौगात।

Delhi Assembly Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनावी दौर शुरू हो गया है। अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिससे पहले दिल्ली की जनता को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है। दिल्ली के अंदर कई बड़े प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुके हैं, जिन्हें जल्द ही जनता की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी इस महीने 29 तारीख को रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद 3 जनवरी को शाहदरा स्थित सीबीटी ग्राउंड में चुनवा के लिए प्रचार करेंगे। चुनावी रैली के दौरान उन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिनका काम पूरा हो चुका है।

केंद्र सरकार की बड़ी परियोजनाएं

केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली में बड़ी परियोजनाओं में से एक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से बनाई गई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है, जिसका पहला खंड पूरी तरह से बनकर तैयार है। इससे यमुनापार में ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सकेगा। पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

इसके साथ दिल्ली–मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) का काम भी पूरा हो चुका है, जिसके लिए साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल काफी समय से चल रहा है। दिल्ली के लोगों को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन के सेक्शन तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया जा सकता है। इसका ट्रायल अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में चुनाव को करीब देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी इसका शुभारंभ कर सकते हैं।

साहिबाबाद के रास्ते आनंद विहार जाएंगे पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, 29 दिसंबर को आरआरटीएस के न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन का उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी साहिबाबाद के रास्ते दिल्ली पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आने से पहले ही कार्यक्रम के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। कल 26 दिसंबर यानी बृहस्पतिवार को एसपीजी की टीम ने अधिकारियों के संग करीब पांच घंटे तक बैठक की और साथ ही नमो भारत ट्रेन द्वारा न्यू अशोक नगर तक जाने वाले रूट पर सुरक्षा का जायजा लिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पहले हिंडन एयरफोर्स उतरेंगे और इसके बाद साहिबाबाद रैपिड स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में बैठकर आनंद विहार उतरेंगे। हालांकि अभी तक पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचाएगी नमो भारत, साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच ट्रायल रन लगभग पूरा

नरेला और नत्थू पुरा मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास

केंद्र सरकार के अलावा दिल्ली मेट्रो की परियोजनाओं की बात करें, तो चौथे फेज के तहत जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच भूमिगत कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके लिए मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की तरफ से मेट्रो के परिचालन के लिए भी अनुमति दी जा चुकी है। दिल्ली वालों को पीएम मोदी इस परियोजना की सौगात भी दे सकते हैं। इसके अलावा रिठाला से नरेला और नत्थू पूरा मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास भी पीएम द्वारा किया जा सकता है।

आज पंजाबी बाग फ्लाईओवर का होगा उद्घाटन

नए साल से पहले दिल्ली सरकार की तरफ से लोगों को छह लेन वाला पंजाबी बाग फ्लाईओवर को तोहफा मिलने वाला है, जिसका उद्घाटन आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी करने वाली हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे। पीडब्ल्यूडी के इस फ्लाईओवर पर बिजली के खंभे और लाइट, रेलिंग की रंगाई और सड़क सुरक्षा सहित सारे काम पूरे हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ईएसआई मेट्रो स्टेशन से क्लब रोड तक बने फ्लाईओवर को ट्रायल रन के लिए भी खोला गया था। ट्रायल रन के दौरान ट्रैफिक से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं हुई है। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा उद्घाटन के बाद इसे दिल्ली के लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस फ्लाईओवर से खुलने से दिल्ली के लोगों लाभ मिलेगा।

हालांकि, अभी परियोजना के बीच कई पेड़ हैं, जिन्हें काटने के लिए वन विभाग से अनुमति नहीं दी गई है। पेड़ पर बैरिकेडिंग व चारों ओर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाकर इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से गाजियाबाद का सफर हुआ आसान: न्यू ईयर से पहले सीएम आतिशी ने दिया गिफ्ट, शुरू हुआ ये फ्लाईओवर

Similar News