Delhi Weather: नए साल के बाद दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे की वजह से 26 ट्रेंने लेट

Delhi Weather:देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के एक दिन बाद हाड़ को कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

By :  Pushpendra
Updated On 2024-01-02 08:55:00 IST
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठिठुरन।

Delhi Weather: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम से ही चल रही पछुआ हवाओं के कारण मंगलवार की सुबह मौसम बेहद सर्द रहा। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री मापा गया है। वहीं, आद्रता 95 फीसदी से अधिक होने की वजह से गलन बढ़ गई है। हालांकि, आज विजिबिलिटी पहले से बेहतर है।

कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सोमवार को धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, हवा चलने के कारण ठंड भी महसूस हुई। इधर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं, कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली तकरीबन 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भारतीय रेलवे की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अभी दो-तीन दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं
2023 से 2024 तक साल बदल गया, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता जस की तस बनी हुई है। 2 जनवरी को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सुबह 6.30 बजे दिल्ली का AQI 346 था। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक में कहा गया है कि दिल्ली के आनंद विहार में AQI 379 था, इसके बाद वजीरपुर में 369, जहांगीरपुरी में 380, नेहरू नगर में 381, न्यू मोती बाग में 332, पूसा के पास 357, ओखला फेज-2 में 365 था और आईजीआई एयरपोर्ट पर 288 दर्ज किया गया।

दिल्ली सरकार ने ग्रैप के चरण-3 को रद्द किया
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण III को रद्द कर दिया। शहर में खराब वायु गुणवत्ता और बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 22 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में GRAP-III लागू किया गया था। इसके अलावा दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध भी हटा लिया गया। हालांकि, निर्माण गतिविधियों पर रोक बरकरार है।

Tags:    

Similar News