Arvind Kejriwal Resign: '48 घंटे में क्या-क्या निपटाना है', अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर BJP का पलटवार

अरविंद केजरीवाल के दो दिन में इस्तीफे देने के ऐलान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि 48 घंटे का राज क्या है, 48 घंटे में क्या-क्या निपटाना है?

Updated On 2024-09-15 15:55:00 IST
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर बीजेपी का पलटवार।

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज रविवार को दो दिन में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा। सीएम के इस ऐलान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय क्यों? देश और दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि 48 घंटे का राज क्या है, 48 घंटे में क्या-क्या निपटाना है?

48 घंटे में क्या-क्या निपटाना है- बीजेपी

सीएम अरविंद केजरीवाल के 'मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं' वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद आतिशबाजी की गई। वो इस देश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं, जो जेल से बाहर आकर अपनी ही सरकार के बनाए नियम तोड़ रहे हैं। दिल्ली सरकार ने आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से बाहर आकर दिल्ली सरकार के नियम तोड़ दिए।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बाहर आकर इस्तीफा देने की बात क्यों कर रहे हैं और 48 घंटे बाद क्या मामला है? देश और दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि 48 घंटे का राज क्या है, 48 घंटे में क्या-क्या निपटाना है?

दिल्ली की जनता AAP सरकार से छुटकारा चाहती है- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वो इन दो दिनों में क्या करना चाहते हैं? दिल्ली की जनता AAP सरकार से छुटकारा चाहती है। कैबिनेट को भंग कर चुनाव कराने चाहिए। आप सरकार में एक भी ऐसा विभाग नहीं है, जहां भ्रष्टाचार न हो।

नवंबर में चुनाव कराए जाने चाहिए- वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप सरकार को भंग कर देना चाहिए और नवंबर में चुनाव कराए जाने चाहिए। दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी। दिल्ली की आबकारी नीति में पूरी आम आदमी पार्टी आरोपी है। दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने जनता को लूटा है।

यह भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal Politics: अरविंद केजरीवाल का दिल्ली की 'राजनीति' से मोहभंग?, अब हरियाणा पर नजर

lkl

Similar News