Delhi Election 2025: 'ग्रामीण क्षेत्रों की जनता केजरीवाल को सिखाएंगे सबक', वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर निशाना

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली चुनाव को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल को सबक सिखाएगी।

Updated On 2024-11-24 21:21:00 IST
अरविंद केजरीवाल और वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से विकास के अवसरों से वंचित दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाएंगे। सचदेवा ने यह बात रविवार को मटियाला विधानसभा क्षेत्र के कांगनहेड़ी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है।

सचदेवा ने गिनाया केजरीवाल की कमी

सचदेवा के अलावा इस जनसभा में दिल्ली भाजपा सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर और सांसद कमलजीत सेहरावत भी उपस्थित रहे। वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि इन 10 वर्षों में दिल्ली के गांवों को खराब सड़कों, सार्वजनिक परिवहन की कमी, नए स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि जो भी छोटी-मोटी मरम्मत या विकास कार्य हो रहे हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पीएम ग्रामोदय अभियान के तहत दिए गए 523 करोड़ रुपये के विशेष फंड से हो रहे हैं।

'केजरीवाल को देंगे सबसे बड़ी हार'

उन्होंने कहा कि यह तो हम सभी जानते हैं कि दिल्ली के लोग केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से छुटकारा पाने का मन बना चुके हैं, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि मटियाला के लोग, जिन्होंने पानी माफिया के हाथों बहुत परेशानी झेली है, केजरीवाल को सबसे बड़ी हार देंगे। डॉ. अल्का गुर्जर ने कहा कि मटियाला और नजफगढ़ हरियाणा के बहुत करीब हैं और यहां के लोग हरियाणा के गांवों में कितनी सामाजिक कल्याण योजनाएं पहुंच रही हैं, यह बखूबी जानते हैं।

वहीं दिल्ली के गांवों में लोग बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। डॉ. गुर्जर ने कहा कि दिल्ली के ग्रामीण इलाकों की महिलाएं, जो अभी भी खेती-किसानी के काम में लगी हैं, केजरीवाल सरकार की उदासीनता के कारण भारी कष्ट झेल चुकी हैं और वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को बड़ी हार का सामना करवाएंगी।

ये भी पढ़ें:- एलजी वीके सक्सेना का बड़ा ऐलान: सरकारी अस्पतालों में 232 नए डॉक्टर होंगे नियुक्त, बांटा नियुक्ति पत्र

Similar News